बिहार लोक सेवा आयोग (बीपीएससी) ने 68वीं प्रारंभिक प्रतियोगिता परीक्षा के लिए 25 नवंबर से ऑनलाइन आवेदन लेना शुरू कर दिया है। ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि 20 दिसंबर है। आवेदन में  गड़बड़ी में सुधार के लिए 30 दिसंबर तक का समय दिया गया है।

नए नियम को जान लीजिए

बीपीेएससी को 68वीं संयुक्त परीक्षा के लिए सामान्य प्रशासन विभाग से अब तक 281 पदों के लिए अधियाचना प्राप्त हुई है। आयोग प्रारंभिक परीक्षा के होने तक आने वाली सभी वैकेंसी को इसमें शामिल करेगा। इससे जुड़ी विस्तृत जानकारी www.bpsc.bih.nic.in पर आप पा सकते हैं। 68वीं परीक्षा को लेकर जो प्रावधान बदले गए है वह भी वेबसाइट पर जान सकते हैं।

पीटी में पहली बार होगी निगेटिव मार्किंग

बीपीएससी पीटी की परीक्षा में पहली बार निगेटिव मार्किंग करने जा रहा है। निगेटिव मार्किंग किस तरह से हो इसके लिए आयोग अभ्यर्थियों से फीडबैक लेगा।

किन पदों पर कितने पदः कल्याण विभाग मे सबसे ज्यादा पद

  • पुलिस विभाग में पुलिस उपाधीक्षक – 08
  • जिला समादेष्टा – 01
  • बिहार अग्निशमन सेवा में जिला अग्निशमन पदाधिकारी – 19
  • राज्य के जेलों में काराधीक्षक – 02
  • राज्य कर सहायक आयुक्त – 07
  • निर्वाचन विभाग में अवर निर्वाचन पदाधिकारी – 08
  • अवर निबंधक-संयुक्त अवर निबंधक – 20
  • श्रम संसाधन विभाग में श्रम अधीक्षक – 01
  • श्रम संसाधन विभाग में नियोजन-जिला नियोजन पदाधिकारी – 03
  • प्रोबेशन पदाधिकारी – 01
  • सहायक निबंधक सहयोग समितियां – 04
  • दिव्यांगजन सशक्तिकरण निदेशालय में सहायक निदेशक – 05
  • ईख पदाधिकारी – 02
  • शिक्षा विभाग में बिहार शिक्षा सेवा पदाधिकारी – 04
  • श्रम संसाधन विभाग में श्रम प्रवर्तन पदाधिकारी – 35
  • परिवहन विभाग में अपर जिला परिवहन पदाधिकारी – 01
  • ग्रामीण विकास विभाग में ग्रामीण विकास पदाधिकारी – 07
  • पंचायती राज विभाग में प्रखंड पंचायत राज पदाधिकारी – 40
  • भूमि एवं राजस्व विभाग में राजस्व अधिकारी एवं समकक्ष – 39
  • आपूर्ति निरीक्षक – 14
  • कल्याण विभाग के अधीन प्रखंड एससी एवं एसटी कल्याण पदाधिकारी -60

By

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You missed