संवाददाता.

बिहार विधानसभा चुनाव नजदीक आते देख सीटों के बंटवारे पर महागठबंधन में भी गर्माहट बढ़ गई है। महागठबंधन में सबसे ज्यादा दम रखने वाली पार्टी आरजेडी ने कांग्रेस के सामने ऐसा प्रस्ताव रखा है कि कांग्रेस सोच में पड़ गई है।

सीटों के बंटवारे को लेकर आरजेडी ने कांग्रेस 80 या 50 वाला फॉर्मूला दिया है। कांग्रेस को प्रस्ताव दिया है कि वह 80 सीट ले या फिर 50, लेकिन इन सीटों के साथ आरजेडी ने पेंच भी फंसा दिया है। आरजेडी का कहना है कि अगर कांग्रेस 80 सीटों पर हामी भरती है तो उसे इस कोटे से ही सीपीआई, सीपीएम और रालोसपा को सीट देनी होगी। माले और वीआईपी को आरजेडी अपने हिस्से की सीट से मैनेज कर लेगा। वहीं अगर कांग्रेस 50 सीटों वाला ऑफर स्वीकार करती है तो वो 50 सीटों पर अपने उम्मीदवार उतार सकती है, बाकि के बची सीटों पर सहयोगी दलों को सीट देने के बारे में फैसला आरजडी खुद करेगा। आरजेडी का कहना है कि फिर इस मामले में कांग्रेस को किसी तरह का हस्तक्षेप नहीं करना होगा, लेकिन जानकारी मिल रही है कि कांग्रेस को ये दोनों ही ऑफर नामंजूर है। बताया जा रहा है कि कांग्रेस 85 सीटों पर चुनाव लड़ना चाहती है। इंतजार दिल्ली दरबार का है कि क्या फैसला लिया जाएगा।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You missed