संवाददाता.

बिहार में स्वास्थ्य विभाग की तरफ से 9 सितंबर को जारी किए गए आंकड़ों के मुताबिक राज्य में 1498 में संक्रमित मरीजों की पुष्टि हुई है। इन सभी लोगों के सैंपल की जांच 8 सितंबर को की गई थी। इसके साथ राज्य में कुल संक्रमित मरीजों की संख्या 17337 पर पहुंच गई है। बिहार में लगातार चौथी बार स्वास्थ्य विभाग ने पटना हाईकोर्ट में जवाबी हलफनामा दाखिल नहीं किया। इस पर पटना हाईकोर्ट ने नाराजगी जाहिर की और गंभीर टिप्पणी की। मंगलवार को मुख्य न्यायाधीश न्यायमूर्ति संजय कोरोल तथा न्यायमूर्ति एस कुमार की खंडपीठ ने कोरोना को लेकर दायर आधे दर्जन मामले पर सुनवाई की। कोर्ट ने सरकार के रवैये पर खेद जताया और कहा कि कोरोना मरीजों की स्थिति कितनी भयावह है, इससे निजी तौर पर वे वाकिफ हैं। उन्होंने यह भी कहा कि कोर्ट के एक स्टाफ को कोरोना हुआ और उसके इलाज में लापरवाही से यह बात समझ में आ गई कि बिहार में कोरोना के इलाज की स्थिति ठीक नहीं है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You missed