संवाददाता.

बिहार में स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी अपडेट में बताया गया है कि राज्य में एक साथ 18 अगस्त को लिए गए सैंपल की जांच में 2884 नए संक्रमित मरीजों की पुष्टि हुई है। इसके साथ ही राज्य में कुल एक्टिव मरीजों की संख्या बढ़कर 31460 पर पहुंच गई है। बिहार के जिन जिलों में संक्रमण के सबसे ज्यादा मामले हैं उसमें राजधानी पटना में सबसे ज्यादा 422 पॉजिटिव मरीज मिले है। बेगूसराय में 103, पूर्वी चंपारण 181, मधुबनी 115, मुजफ्फरपुर में 173  पूर्णिया में 104  रोहतास में 118  सहरसा में 108 और सीतामढ़ी में 113 मामले शामिल हैं।

रविवार को राज्य में रिकवरी रेट 69.71 फीसदी था जो बढ़कर 71.94 फीसदी हो गया है। मंगलवार को राज्य में 3267 संक्रमित स्‍वस्‍थ हुए थे। इसके पहले सोमवार को 2525 नए संक्रमित मिले थे तो 4140 लोग स्वस्थ हुए थे। बिहार में कोरोना वायरस संक्रमण के कारण पिछले 24 घंटे के दौरान 16 और लोगों की मौत हो जाने से राज्य में कोरोना से मरने वालों की संख्या बढ़कर 558 हो गई है। स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक, बिहार में पिछले 24 घंटे के दौरान कोरोना से मरने वालों में पटना में तीन, मुंगेर, नालंदा एवं पूर्वी चंपारण में दो-दो तथा अररिया, भोजपुर, बक्सर, गया, मधेपुरा, मुजफ्फरपुर एवं पश्चिम चंपारण जिले में एक-एक व्यक्ति शामल हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You missed