- बीपीएससी पीटी रिजल्ट से गुस्साए अभ्यर्थी आंदोलन करते हुए मुख्यमंत्री आवास तक पहुंचे, लाठीचार्ज
- BPSC ने 68वीं PT के लिए 25 नवंबर से ऑनलाइन आवेदन लेना शुरू किया, इस बार निगेटिव मार्किंग
- BPSC ऑफिस के बाहर अभ्यर्थियों का प्रदर्शन, पीटी परीक्षा का कट ऑफ घटाकर और रिजल्ट देने की मांग
- BPSC 67 वीं पीटी पुनर्परीक्षा का रिजल्ट जारी, 11607 सफल, हाई कट ऑफ देख सभी अचंभित
- मोकामा में अनंत का दबदबा कायम, गोपालगंज में सेंटीमेंट जीता
नियोजित शिक्षक संघ सेवा शर्त का कर रहा विरोध

संवाददाता.
नीतीश सरकार ने नियोजित शिक्षकों के लिए नियमावली को मंजूर दे दी। कई तरह की सुविधाएं भी दी गईं। लेकिन टीईटी एसटीइटी उतीर्ण नियोजित शिक्षक संघ की नाराजगी कई मुद्दों पर है। इससे जुड़े कई संघों ने सेवा शर्त की प्रतियां जलायीं और विरोध दर्ज किया।वे 20 अगस्त से 27 अगस्त तक राज्यव्यापी प्रतिरोध सप्ताह मनाएंगे। बदला लो- बदल डालो के आह्वान के साथ 05 सितंबर को सूबे के टीइटी एसटीइटी शिक्षक संकल्प दिवस मनाएंगे।
उन्होंने अपनी मांग इस तरह से रखी है-
text-shadow:3px 3px 5px #BBBBBB;
शोषणमूलक सेवाशर्त के जरिये शिक्षकों को बंधुआ बनाये रखने की साजिश नही चलेगी ।

}
सहायक शिक्षक – राज्यकर्मी का दर्जा दो तदनुरूप सेवाशर्त दो ।

a:link,a:visited,a:hover,a:active {
डीए काटकर वेतनवृद्धि का लालीपाप नही चलेगा ।

color: #336;
सबके लिए ऐच्छिक स्थानान्तरण, ग्रैच्युटी, 300 दिन का पूर्ण अर्जितावकाश, बीमा, ACP, शिशु देखभाल अवकाश की सुविधा लेकर रहेंगे।

text-decoration:none;
प्रोसपेक्टिव नही मूल वेतन के आधार पर इपीएएफ देना होगा।
