संवाददाता. पटना

राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू वायुसेना के विशेष विमान से तीन दिवसीय बिहार दौरे पर आज पटना आ रही हैं। पटना में सुबह 10 बजे से शाम 6 बजे तक कई रूट बंद रहेंगे। राष्ट्रपति दो रात राजभवन में राजकीय अतिथि के रूप में रुकेंगीं। इसे लेकर राजभवन में शाही भोज का इंतजाम किया गया है। राष्ट्रपति के लिए शुद्ध शाकाहारी भोजन और नाश्ते की व्यवस्था की गई है। नाश्ते में वेरायटी ऑफ फूड के इंतजाम हैं।

तीन दिवसीय दौरे के प्रथम दिन पटना के बापू सभागार में बिहार सरकार के चौथे कृषि रोड मैप का वे शुभारंभ करेंग, तत्पश्चात वे तख्त श्री हरमंदिर साहिब जाएंगी। वहां वे लगभग आधा घंटा तक रुकेंगी।

राष्ट्रपति तीन दिन के बिहार दौरे में तीन केंद्रीय विश्वविद्यालय के  दीक्षांत समारोह में भाग लेंगी। 20 अक्टूबर को वे गया से दिल्ली वापस लौट जाएंगी।

पटना में हुए रूट बदलाव को जानें

  • पटना हवाई अड्डा की तरफ सुबह 9 बजे से दोपहर 12 तक सामान्य वाहनों का प्रवेश और निकास गेट नंबर -2 से होगा।
  • गांधी मैदान की ओर जेपी गंगा पथ की ओर से गांधी मैदान नहीं जा सकेंगे। आयुक्त कार्यालय की ओर से आ रहीं गाड़ियां जेपी गंगा पथ जा सकेंगी।
  • राजापुर पुल सा बोरिंग रोड , बेली रोड या ओल्ड बायपास की ओर जा सकते हैं।
  • कारगिल चौक से चिल्ड्रेन पार्क, ज्ञान भवन की ओर वाहन नहीं चलेंगे। वे रामगुलाम चौक होते हुए एग्जीविशन रोड के रास्ता जा सकेंगे।
  • दोपहर  3 बजे से 5 बजे के बीच दिनकर गोलंबर, नाला रोड, एग्जीबिशन रोड होते हुए बेली रोड आ सकते हैं।
  •  राजेन्द्र नगर फ्लाईओवर के रास्ते 90 फीट रोड होते हुए न्यू बायपास की तरफ जा सकते हैं।
  • अशोक राजपथ में पूरब दरवाजा से तख्त श्री हरिमंदिर पटना साहिब की ओर वाहन नहीं चलेंगे। सुदर्शन पथ होते हुए पटना साहिब स्टेशन जा सकते हैं।
  • पश्चिम दरवाजा से तख्त श्रीहरिमंदिर पटना साहिब की ओर वाहन नहीं चलेंगे। सदर गली होते हुए सुदर्शन पथ या खाजेकलां घाट होते हुए गंगा पथ जा सकते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *