संवाददाता.पटना.

बीजेपी विरोधी पार्टियों की बैठक अब 23 जून को पटना में होने वाली है। सुल्तानगंज में गंगा पुल टूटने की वजह से नीतीश-तेजस्वी सरकार पर सवाल उठ रहे हैं। इस सब के बीच नीतीश सरकार ने कई अफसरों का ट्रांसफर बुधवार को कर दिया। पथ निर्माण विभाग के अपर मुख्य सचिव प्रत्यय अमृत अभी भी सरकार के चहेते अफसर बने हुए हैं।

बिहार के नए गृह अपर मुख्य सचिव डॉ. एस. सिद्धार्थ बनाए गए हैं। सामान्य प्रशासन की ओर से जारी अधिसूचना के अनुसार शिक्षा अपर मुख्य सचिव आईएएस दीपक कुमार को सहकारिता विभाग भेजा गया है। मद्य निषेध विभाग के अपर मुख्य सचिव के के पाठक को शिक्षा विभाग का अपर मुख्य सचिव बनाया गया है। आईएएस के के पाठक बिपार्ड के महानिदेशक के प्रभार में भी बने रहेंगे रहेंगे। अपर मुख्य सचिव प्रत्यय अमृत को आपदा प्रबंधन विभाग का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है।

खान एवं भूतत्व विभाग के अपर मुख्य सचिव आईएएस हरजोत कौर को कला संस्कृति एवं युवा विभाग दिया गया है। हरजोत कौर फिल्म विकास निगम के एमडी बनी रहेंगी जबकि महिला विकास निगम से मुक्त हो गई हैं। सामान्य प्रशासन के अपर मुख्य सचिव डॉ. बी राजेन्द्र को श्रम संसाधन विभाग दिया गया है।

लघु जल संसाधन विभाग के अपर मुख्य सचिव परमार रवि मनुभाई को खान एवं भू तत्व विभाग की जिम्मेदारी मिली है। ये खानिज निगम एमडी के प्रभार में भी बने रहेंगे। श्रम संसाधन के प्रधान सचिव अरविंद कुमार चौधरी को वित्त प्रधान सचिव बनाया गया है। केन्द्रीय प्रतिनियुक्ति से लौट आए आईएएस विजय-लक्ष्मी को पशुपालन विभाग का प्रधान सचिव बनाया गया। एन सरवण कुमार को ग्रामीण विकास विभाग का सचिव बनाया गया है। एन सरवन कुमार बिहार तकनीकी सेवा आयोग जांच आयोग के अतिरिक्त प्रभार में रहेंगे।

सहकारिता सचिव वंदना प्रेयसी को पर्यावरण वन एवं जलवायु परिवर्तन विभाग भेजा गया है। लालू प्रसाद के बड़े बेटे तेजप्रताप यादव इस विभाग के मंत्री हैं। आईएएस वंदना प्रेयसी महिला विकास निगम के एमडी, जांच आयुक्त के अतिरिक्त प्रभार मे रहेंगी। केन्द्रीय प्रतिनियुक्ति से लौटे आईएएस आशिमा जैन लघु जल संसाधन के विशेष सचिव बनाया गया है। आईएएस प्रतिभा रानी को दरभंगा का डीडीसी बनाया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You missed