- लिखित परीक्षा के लिए आवेदन आज से भरें
संवाददाता. पटना.
बिहार लोक सेवा आयोग ने असिस्टेंट ऑडिट ऑफिसर पीटी प्रतियोगिता परीक्षा का रिजल्ट जारी कर दिया है। आयोग ने सोमवार को इसे जारी किया और मंगलवार को लिखित परीक्षा के लिए आवेदन करने की तिथि भी घोषित कर दी है।
असिस्टेंट ऑडिट अफसर पीटी परीक्षा में कुल 1696 उम्मीदवार सफल घोषित हुए हैं। BPSC की वेबसाइट bpsc.bih.nic.in पर जाकर रिजल्ट देख सकते हैं। इस परीक्षा का आयोजन 20 अगस्त 2022 को 53 केंद्रों पर आयोजित किया गया था, जिसमें कुल 11531 उम्मीदवार उपस्थित हुए थे।
अनारक्षित कोटि के अन्तर्गत 819, आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के 19, अनुसूचित जाति के 259, अनुसूचित जनजाति के 21, अत्यंत पिछड़ा वर्ग के 325, पिछड़ा वर्ग के 220 एवं पिछड़े वर्गों की महिला के 53 उम्मीदवार सफल घोषित हुए हैं।
लिखित परीक्षा के लिए आवेदन 18 अक्टूबर से, परीक्षा 5 से 7 नवंबर को ली जाएगी
बीपीएससी असिस्टेंट ऑडिट ऑफिसर मुख्य परीक्षा के लिए आवेदन 18 अक्टूबर से लिए जाएंगे। ऑनलाइन आवेदन भरने की अंतिम तिथि 26 अक्टूबर है। एडिट करने की तिथि 24 अक्टूबर से 28 अक्टूबर 2022 दी गई है। परीक्षा की संभावित तिथि भी जारी की गई है- लिखित परीक्षा 5 नवंबर से 7 नवंबर को ली जाएगी।
परीक्षा कितने अंकों की होगी
मुख्य परीक्षा में वाणिज्य, अर्थशास्त्र, गणित और सांख्यिकी में से किसी एक विषय का चयन करना होगा जो 300 अंकों का होगा। अनिवार्य विषय में सामान्य हिंदी 100 अंकों की, सामान्य अध्ययन प्रथम पत्र- 300 अंकों की और सामान्य अध्ययन द्वितीय पत्र- 300 अंकों की परीक्षा ली जाएगी।