- बीपीएससी पीटी रिजल्ट से गुस्साए अभ्यर्थी आंदोलन करते हुए मुख्यमंत्री आवास तक पहुंचे, लाठीचार्ज
- BPSC ने 68वीं PT के लिए 25 नवंबर से ऑनलाइन आवेदन लेना शुरू किया, इस बार निगेटिव मार्किंग
- BPSC ऑफिस के बाहर अभ्यर्थियों का प्रदर्शन, पीटी परीक्षा का कट ऑफ घटाकर और रिजल्ट देने की मांग
- BPSC 67 वीं पीटी पुनर्परीक्षा का रिजल्ट जारी, 11607 सफल, हाई कट ऑफ देख सभी अचंभित
- मोकामा में अनंत का दबदबा कायम, गोपालगंज में सेंटीमेंट जीता
एयर एंबुलेंस से लालू प्रसाद को दिल्ली ले जाया जााएगा

पटना. संवाददाता.
padding:0px;पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव तीन दिनों से पारस अस्पताल के आईसीयू में भर्ती हैं। उन्हें अब एयर एंबुलेंस से दिल्ली ले जाने की तैयारी की जा रही है। डॉक्टरों की टीम यह तय करेगी कि उन्हें कब ले जाया जाए। दिल्ली ले जाने कौन-कौन सी दिक्कत हो सकती है इसका आकलन भी किया जाएगा। }
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने भी मंगलवार को उनका हाल जाना। लोग लगातार उनके स्वस्थ होने की कामना कर रहे हैं।
body,td,th {आपको बता दें कि लालू प्रसाद रविवार को राबड़ी देवी के सरकारी आवास में गिर गए थे जिसके बाद उसके दायें कंधे में फ्रैक्चर हो गया था। कमर में भी काफी चोट लग थी। उन्हें दर्द निवारण दवाएं दी गई जिसके बाद से बेचैनी बढ़ने लगी। सोमवार की सुबह साढ़े तीन बजे उन्हें पटना के पारस हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया। वे किडनी, हर्ट, ब्लड सूगर आदि कई गंभीर बीमारियों से पहले से ही ग्रस्त हैं। इसलिए सेहत में सुधार होने में दिक्कत हो रही है।
font-family: Verdana, Arial, Helvetica, sans-serif;बुधवार को पूर्व उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी ने ट्वीट कर कहा था कि ‘ईश्वर से प्रार्थना है कि पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद जल्द ठीक होकर लौटें। राज्य सरकार को उनके स्वास्थ्य की चिंता करनी चाहिए और यदि आवश्यक हो, तो बेहतर इलाज के लिए उन्हें तुरंत दिल्ली भेजने की व्यवस्था करनी चाहिए।’
font-size: 9pt;