- बीपीएससी पीटी रिजल्ट से गुस्साए अभ्यर्थी आंदोलन करते हुए मुख्यमंत्री आवास तक पहुंचे, लाठीचार्ज
- BPSC ने 68वीं PT के लिए 25 नवंबर से ऑनलाइन आवेदन लेना शुरू किया, इस बार निगेटिव मार्किंग
- BPSC ऑफिस के बाहर अभ्यर्थियों का प्रदर्शन, पीटी परीक्षा का कट ऑफ घटाकर और रिजल्ट देने की मांग
- BPSC 67 वीं पीटी पुनर्परीक्षा का रिजल्ट जारी, 11607 सफल, हाई कट ऑफ देख सभी अचंभित
- मोकामा में अनंत का दबदबा कायम, गोपालगंज में सेंटीमेंट जीता
सोशल एक्टिविस्ट और राजद की प्रवक्ता रितु जायसवाल की तबियत खराब, पारस अस्पताल में भर्ती

सीतामढ़ी जिले के सिंहवाहिनी पंचायत की चर्चित मुखिया रह चुकी हैं }
पटना.
font-family: Verdana, Arial, Helvetica, sans-serif;राजद की प्रवक्ता और सिंहवाहिनी की पूर्व चर्चित मुखिया रितु जायसवाल की तबियत एकाएक खराब हो गई। उन्हें आनन-फानन में उन्हें शनिवार की रात पटना के पारस अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा। उन्हें सांस लेने में भी तकलीफ होने लगी। उनके चेहरे पर अचानक काफी सूजन आ गई। पारस अस्पताल में उन्हें आईसीयू में रखा गया है। बताया गया है कि दो दिन उन्हें ऑबजर्वेशन में रखा जाएगा।
font-size: 9pt;
बताया गया है कि रितु जयसवाल को Anaphylaxis (एक गंभीर एलर्जी) से पीड़ित हो गई हैं। वे सीतामढ़ी जिले के सिंहवाहिनी पंचायत की चर्चित मुखिया रही हैं। इस बार उन्होंने खुद चुनाव नहीं लड़ा। उनके पति पूर्व आईएएस अधिकारी अरुण कुमार ने मुखिया का चुनाव जीता। रितु राजद की प्रदेश प्रवक्ता हैं और जानी-मानी सोशल एक्टिविस्ट हैं।
}