बिहार में लॉकडाउन को एक सप्ताह के लिए बढ़ा दिया गया है। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने सोशल मीडिया पर इसकी जानकारी दी। नीतीश कुमार ने कहा कि- ‘ लाॅकडाउन का अच्छा प्रभाव पड़ा है और कोरोना संक्रमण में कमी दिख रही है। इसलिए बिहार में 25 मई के आगे एक सप्ताह के लिए यानी 1 जून, 2021 तक लाॅकडाउन जारी रखने का निर्णय लिया गया है।’ मुख्यमंत्री ने इससे पहले सोमवार को क्राइसिस मैनेजमेंट ग्रुप की मीटिंग की और कोरोना की वर्तमान स्थिति की समीक्षा की। इसके बाद उन्होंने बिहार के दोनों डिप्टी सीएम और अन्य मंत्रियों के साथ भी वर्चुअल मीटिंग की। लॉकडाउन के तीसरे चरण की गाइडलाइन जारी की जाएगी।
राज्य में कोरोना की दूसरी लहर के बाद पहला लॉकडाउन 5 मई से लगा थ।यह 15 मई तक प्रभावी था। इसके बाद 16 मई से 25 मई तक दूसरा लॉकडाउन लगाया गया। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने माना है कि लॉकडाउन का अच्छा प्रभाव पड़ा है और कोरोना के संक्रमण में काफी कमी दिख रही है।
इनको मिलेगी छूट
- ठेले पर घूमकर फल-सब्जी बेचने वाले, शहर में सुबह 6 से 10 बजे तक और गांवों में सुबह 8 से 12 बजे तक सब्जी बेच सकेंगे।
- अस्पताल , दवा दुकानें, मेडिकल लैब, नर्सिंग होम, एम्बुलेंस सेवाएं खुली रहेंगी।
- रेस्टोरेंट और खाने की दुकानें सिर्फ होम डिलीवरी के लिए सुबह 9 बजे से रात 9 बजे तक। नेशनल हाइवे पर के ढाबे take home के आधार पर खुलेंगे।
- ग्रामीण क्षेत्रों में मनरेगा और शहरी क्षेत्रों में शहरी रोजगार योजना के अन्तर्गत किए जाने वाले कार्य होंगे।
सड़क पर इन्हें छूट
- जरूरी कार्यों में शामिल सेवाओं के कर्मी निजी वाहनों से जा सकते हैं।
- रेल और हवाई सफर के लिए जा सकेंगे।
- स्वास्थ्य सेवा से जुड़े वाहन चलेंगे।
- आवश्यक सेवा से जुड़े सरकारी वाहन चलेंगे।
- वैसे वाहन चलेंगे जिन्हें जिला प्रशासन से पास प्राप्त है।
- अंतर राज्यीय यात्रा करने वाले वाहन आ-जा सकते हैं।