• रिजल्ट bpsc.bih.nic.in पर जाकर देख सकते हैं
  • http://www.bpsc.bih.nic.in/Advt/NB-2021-03-24-01.pdf

बिहार लोक सेवा आयोग (बीपीएससी) का 66वीं प्रीलिम्स रिजल्ट जारी हो गया है। इसमें 8997 अभ्यर्थी सफल हुए हैं। सफल उम्मीदवारों में 3497 अनारक्षित, 902 ईडब्ल्यूएस, 1503 एससी, 78 एसटी, 1586 अत्यंत पिछड़ा वर्ग, 1199 पिछड़ा वर्ग एवं 232 पिछड़े वर्ग की महिला वर्ग से शामिल हैं।

BPSC ने 27 दिसंबर 2020 को बिहार के 35 जिलों में पीटी परीक्षा ली थी। औरंगाबाद जिले के एक परीक्षा केंद्र पर री-एग्जाम हुआ था। कुल 4,49,450 लाख उम्मीदवारों को एडमिट कार्ड जारी किया गया था जिसमें से 2,80,882 उम्मीदवारों ने भाग लिया। BPSC 66वीं संयुक्त परीक्षा के जरिए 691 पदों पर भर्ती होगी।

 

अब तक का सबसे ज्यादा कट ऑफ

विशेषज्ञ डॉ. एम. रहमान का कहना है कि Bpsc के इतिहास में अब तक का सबसे ज्यादा कट ऑफ  गया है।यह आश्चर्य का विषय हैं।इसके वावजूद जिन छात्रों का हुआ है,वे पूरे तन मन के साथ मुख्य परीक्षा की तैयारी में जुट जाएं और जिनका नहीं हुआ है वे हताश न हो क्योंकि 67 वीं बीपीएससी की प्रारंभिक परीक्षा अक्टूबर में होने की संभावना है।

 

किन पदों पर कितनी बहाली होगी। पद और उसकी संख्या देेंखें

अवर निर्वाचन पदाधिकारी : 02
बीडीओ : 127
कमांडेंट : 02
डीएसपी : 34
जेलर : 03
ईख पदाधिकारी : 05
राज्य कर सहायक आयुक्त : 11
बीपीओ : 19
एडीटीओ : 30
ईओ, टाउन : 15
एमओ: 157
श्रम प्रवर्तन पदाधिकारी : 51
सीओ : 66
बीपीआरओ : 162
जिला नियोजन पदाधिकारी : 05

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You missed