-कई शेयरों के भाव गिरे, सऊदी अरब सरकार ने अपनी सभी सीमाएं एक हफ्ते के लिए सील कर दीं

ब्रिटेन में पाए गए नए कोरोना वायरस ने दुनिया भर में दहशत का माहौल बना दिया है। भारत में भी डर का माहौल बन गया है। इसे VUI-202012/01 नाम दिया गया है। आशंका व्यक्त की जा रही है यह वायरस पहले वाले कोरोना वायरस से 70 फीसदी ज्यादा संक्रमण फैलाने की ताकत रखता है।

यह खबर जैसे ही दोपहर में फैली कि शेयर बाजार पर असर दिखने लगा।रिलाइंस, सहित कई बड़ी कंपनियों के शेयर के भाव गिर गए। जिन कंपनियों का ब्रिटेन और अन्य यूरोपीय देशों के साथ व्यापार है उनके शेयरों में ज्यादा गिरावट देखी गई। सऊदी अरब सरकार ने इंटरनेशनल फ्लाइट्स पर एक हफ्ते की रोक लगा दी है। सऊदी ने अपनी सीमाएं भी एक हप्ते के लिए सील कर दी हैं।

भारत ने ब्रिटेन से आने वाली सभी फ्लाइट पर अस्थायी रोक लगा दी है। 31 दिसंबर तक रोक लगाने का फैसला लिया गया है। ब्रिटेन समेत यूरोप के ज्यादातर देशों में इसकी वजह से क्रिसमस से पहले सख्त लॉकडाउन लगा दिया गया है। ब्रिटेन के अधिकारियों का कहना है कि उन्होंने डब्ल्यू एच ओ को अलर्ट कर दिया है। डेटा को एनालाइड किया जा रहा है ताकि नए स्ट्रेन के असर को लेकर समझ बन सके।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You missed