पटना.
बिहार विधानसभा चुनाव के प्रथम चरण के मतदान वालों क्षेत्रों में चुनाव प्रचार थम गया। प्रथम चरण का मतदान 28 अक्टूबर को 16 जिलों की 71 सीटों पर होगा। इसी दिन राहुल गांधी और पीएम मोदी की बिहार में रैली भी है। दूसरे चरण के लिए तीन नवंबर को 94 सीटों पर चुनाव होंगे। 28 अक्टूबर को राहुल गांधी की पहली रैली दोपहर 12 बजे वाल्मीकिनगर विधानसभा में होगी। वाल्मीकिनगर में संसदीय उपचुनाव भी होना है। राहुल गांधी वाल्मीकिनगर के साथ ही नौ अन्य विधानसभाओं को भी संबोधित करेंगे। इसी दिन दोपहर 2.30 बजे राहुल गांधी दरभंगा के कुशेश्वर स्थान में जनसभा करेंगे। आठ अक्टूबर को ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तीन चुनावी सभाएं होनी हैं। उनकी पहली रैली दरभंगा में, दूसरी मुजफ्फरपुर में और पटना के वेटनरी ग्राउंड में तीसरी रैली होगी। 23 अक्टूबर को भी मोदी और राहुल की सभा भागलपुर में एक ही दिन हुई थी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You missed