- बीपीएससी पीटी रिजल्ट से गुस्साए अभ्यर्थी आंदोलन करते हुए मुख्यमंत्री आवास तक पहुंचे, लाठीचार्ज
- BPSC ने 68वीं PT के लिए 25 नवंबर से ऑनलाइन आवेदन लेना शुरू किया, इस बार निगेटिव मार्किंग
- BPSC ऑफिस के बाहर अभ्यर्थियों का प्रदर्शन, पीटी परीक्षा का कट ऑफ घटाकर और रिजल्ट देने की मांग
- BPSC 67 वीं पीटी पुनर्परीक्षा का रिजल्ट जारी, 11607 सफल, हाई कट ऑफ देख सभी अचंभित
- मोकामा में अनंत का दबदबा कायम, गोपालगंज में सेंटीमेंट जीता
दलित की बेटी के साथ 14 सितंबर को दरिंदगी, 28 को लड़की ने दम तोड़ दिया, देश भर में उबाल

- घटना उत्तर प्रदश के हातरस की है
- 14 दिनों तक तड़पती रही लड़की, जीभ काटे जाने के कारण बोलने की स्थिति में नहीं थी, रीढ़ भी तोड़ दी गई और गर्दन भी मरोड़ा
संवाददाता.
}उत्तरप्रदेश के हातरस में 19 बरस की दलित बेटी के साथ गैंग रेप की घटना ने देश भर को झकझोर दिया है। चार नीच ठाकुरों ने यह हरकत की है। हैवानियत की हद यह कि दरिंदों ने उसके चेहर को इस तरह से कुचल दिया कि वह बोल पाने क स्थिति में नहीं थी। उसकी जीभ भी काट दी गई, रीढ़ की हड्डी तोड़ दी गई और गर्दन मरोड़ दी गई। वह अपनी मां और भाई के साथ घास काटने गई थी। मंगलवार की सुबह दिल्ली के सफदरगंज अस्पताल में वह जिंदगी की जंग हार गई। मीडिया को उसके पिता ने जो बताया है वह इस तरह है- “ये लोग गांव के ठाकुर हैं। ये लोग मेरी बेटी से दरिंदगी करने से पहले मेरे पिता से भी मारपीट कर चुके हैं। उनकी उंगलियां तक काट दी थी। ये हमे डराते धमकाते रहते थे। हम हमेश बर्दाश्त करते और सोचते कि चलो जाने दो। अब उन्होंने हमारी बेटी के साथ अत्याचार किया है।”
body,td,th {14 सितंबर का काला दिन
font-family: Verdana, Arial, Helvetica, sans-serif;
सफदरगंज अस्पताल में मंगलवार 28 सितंबर को पीड़िता की मौत के बाद अस्पताल के बाहर काफी हंगामा हुआ। पीड़िता के पिता और भाई ने दरिंदों को फांसी देने की मांग की है। पूर्व मुख्यमंत्री मायावती ने फास्ट ट्रैक में मुकदमा चलाकर दरिंदों को सजा देने की मांग की है। काग्रेस नेत्री प्रियंका गांधी ने ने ट्वीट किया कि कड़ी से कड़ी सजा दी जाए। भीम आर्मी के मुखिया चंद्रशेखर आजाद अस्पताल के बाहर धरने पर बैठे और कड़ी से कड़ी सजा देने की मांग की। उन्होंने उत्तरप्रदेश सरकार की भी आलोचना की है।
color: #333333;