• राजेन्द्र नगर और कंकडबाग टैंपू स्टैंड स्थित सब्जी मंडी दो दिनों तक रहेगी बंद

संवाददाता.

पटना के डीएम कुमार रवि ने आदेश जारी करते हुए पटना की दो बड़ी सब्जी मंडी को तीन दिनों को लिए सील कर दिया है। सील की गई ये दोनों सब्जी मंडिया हैं राजेन्द्र नगर और कंकडबाग टैंपू स्टैंड स्थित सब्जी मंडी।

पटना डीएम ने यह कार्रवाई कोरोना को लेकर जारी गाइडलाइन के उल्लंघन के बाद किया है। बताया जा रहा है कि इन दोनों सब्जी मंडियों में सोशल डिस्टेंसिंग समेत अन्य नियमों का उल्लंघन किया जा रहा था। इसकी जानकारी मिलने के बाद आज प्रशासन की टीम दोनों सब्जी मंडिया पहुंची और स्थिति की गंभीरता को देखते हुए मंडी को सील कर दिया। डीएम ने दोनों मंडियों को तीन दिनो तक बंद रखने का आदेश जारी किया। जानकारी हो कि अनलॉक में दुकानें और मंडियों के खोले जाने के आदेश के बावजदू सरकार द्वारा कुछ गाइडलाइन भी जारी किए गए हैं। इसमें सोशल डिस्टेंसिंग, दुकानों पर भीड़-भाड़ नहीं लगाना, मास्क का उपयोग करना आदि नियमो का पालन करना जरुरी है। इन नियमों के उल्लंघन करने पर दंड का प्रावधान किया गया है, लेकिन दोनों मंडियों में लोग नियमों की परवाह नहीं कर रहे थे।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You missed