संवाददाता.
ऑल इण्डिया स्टूडेंट्स फेडरेशन (AISF) से जुड़े छात्रों ने बेरोजगारी के खिलाफ हल्ला बोल कार्यक्रम कई जगहों पर किया। घड़ी की सुइयां 9 बजते हीं अचानक लाइट बुझाकर 9मिनट तक मोबाइल फ़्लैश जला बेरोजगारी के खिलाफ छात्रों की एकजुटता का संदेश दिया। वहीं घर की छतों, बालकॉनी एवं दरवाजे पर खड़े हो मोमबत्ती,दीया जला अपने गुस्से का इजहार किया। युवा माँगे रोजगार, गद्दी छोड़ो सरकार, बेरोजगारी के खिलाफ जंग जारी है,निजीकरण कर देश बेचना बंद करो आदि रोषपूर्ण नारे लगाए।
मौके पर मौजूद एआईएसएफ के राष्ट्रीय सचिव सुशील कुमार ने कहा कि बेरोजगारी से युवा भारत के खुलेआम जंग का ऐलान अभूतपूर्व व ऐतिहासिक तरीके से किया है। मोदी सरकार ने देश को बहुत खतरनाक मोड़ पर लाकर खड़ा कर दिया है।  छिनती नौकरियों, सारी संपत्तियों को निजी हाथों में सौपने एवं खराब अर्थव्यवस्था के लिए इस  सरकार को याद किया जाएगा।
इस दौरान एआईएसएफ नेता अफजल ग़नी, विवेक कुमार, पूजा कुमारी, सपना कुमारी, रौशन कुमार राव, लक्ष्मी कुमार सहनी,सचिन कुमार राव, धर्मदेव मेहता मौजूद थे। अध्यक्षता विवेक कुमार ने की।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You missed