संवाददाता.

एलजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान ने केंद्रीय शिक्षा मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक को पत्र लिख कर JEE MAIN और NEET परीक्षा को स्थगित करने की मांग की है। चिराग ने अपने पत्र के माध्यम से सभी 25 लाख परीक्षार्थियों की चिंताओं से शिक्षा मंत्री को अवगत भी कराया है। चिराग ने कहा है कि JEE MAIN और NEET की परीक्षा कोरोना काल में कराने से छात्रों और अभिभावकों को परिवहन सुविधा मिलने में परेशानी होगी। इसके अलावा उन्हें अपने घरों से दूर परीक्षा केंद्रों पर जाने और वहां होटल में रूकने में भी भारी परेशानी का सामना करना पड़ेगा। लिहाजा, बेहतर परिवहन सुविधा, अतिरिक्त परीक्षा- केंद्र और बाढ़ का प्रभाव कम होने तक परीक्षा स्थगित की जाए।

चिराग पासवान ने अपने संसदीय क्षेत्र जमुई और बिहार के छात्रों के अलावा पूरे देश के बच्चों की होने वाली परेशानी का जिक्र अपने पत्र में किया है। बता दें कि JEE की परीक्षा 1 सितम्बर से 6 सितम्बर के बीच और NEET की परीक्षा 13 सितंबर को होनी है। JEE और NEET की परीक्षा में शामिल होने वाले सभी छात्र-छात्राओं के घरों में निजी वाहन नहीं है और सरकारी परिवहन सेवा ट्रेन और बस अधिकांश स्थानों पर सुचारु रुप से नहीं चल रहे हैं। चिराग ने अपने पत्र में कहा है कि परीक्षा में बैठने वाले बच्चे बेहद गरीब परिवार से भी आते हैं, जिनकी आंखों में कुछ बनने का सपना रहता है। ऐसे में वे सभी बच्चे बिना परिवहन सुविधा के परीक्षा केंद्र कैसे जा पाएंगे ?

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You missed