संवाददाता.
नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने बिहार सरकार पर कोरोना को लेकर बड़ा सवाल खड़ा किया है। तेजस्वी यादव ने सरकार पर निशाना साधने हुए कहा कि मुख्यमंत्री की जांच रिपोर्ट दो घंटे में बाकी जनता भगवान् भरोसे हैं। तेजस्वी ने आरजेडी ऑफिस में आयोजित प्रेस कांफ्रेंस में कहा कि हमारे यहां सबसे बीमार लोग प्राईवेट अस्पताल में भर्ती होते हैं। यहां सरकारी अस्पताल में कोई व्यवस्था नहीं है। तेजस्वी यादव ने आगे कहा कि नीतीश कुमार का 15 साल पूरी तरह बदहाल रहा है। इसका उदाहरण यही है कि बिहार कोरोना जांच में सबसे फिसड्डी साबित हुआ है। कोरोना मामले में बिहार में भयावह स्थिति है। तेजस्वी ने आरोप लगाते हुए कहा कि सरकार ने बिहार को भगवान भरोसे छोड़ दिया है। अब पॉजिटिव मामले सीएम हाउस तक पहुंच गए हैं, लेकिन आश्चर्य इस बात की है सीएम की जांच दो घंटे में हो गई लेकिन बिहार के लोगों को जांच रिपोर्ट आने में कई दिन लगते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You missed