पटना.

बिहार विधान परिषद के सभापति की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद बिहार की राजनीति में हड़कंप मच गया है। बुधवार एक जुलाई को सभापति ने नवनिर्वाचित सदस्यों को शपथ दिलाई थी। शपथ ग्रहण समारोह में सीएम नीतीश कुमार समेत कई नेता शामिल हुए थे। इस अवसर पर बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी, बिहार विधानसभा के अध्यक्ष विजय कुमार चौधरी, मंत्रीगण श्रवण कुमार, मंगल पांडेय, विनोद नारायण झा सहित बिहार विधान परिषद में सत्तारूढ़ दल की सचेतक रीना यादव, सदस्यगण प्रेमचंद मिश्रा, बीरेंद्र नारायण यादव, सीपी. सिंह, विधायकगण अब्दुल बारी सिद्दीकी, भोला यादव सहित कई महत्वपूर्ण लोग उपस्थित थे। जानकारी मिल रही है कि इस शपथ ग्रहण समारोह में शामिल सभी नेता, अधिकारी व निजी सचिव व सरकाकी सचिव जो भी उपस्थित थे उनका सैम्पल लिया गया।
आपको मालूम है कि बिहार में कोरोना संक्रमण के मामले लगातार बढ़ रहे हैं। अब तक 11 हजार से ज्यादा मरीज सामने आ चुके हैं। राज्य में मृतकों की संख्या 84 हो गई। संक्रमण के 197 नए मामले सामने आने के साथ राज्य में संक्रमितों की कुल संख्या 11,460 पर पहुंच गई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You missed