संवाददाता.
पटना सिटी अनुमंडल में एक साथ 63 कोरोना संक्रमित मरीज मिलने के बाद 14 कंटेनमेंट जोन बनाए गए हैं। अगमकुआं इलाके में एक दो दिन पहले चार इलाकों में मरीज मिलने पर चार अन्य कंटेनमेंट जोन बनाए गए। इस तरह गुरुवार को पटना सिटी अनुमंडल में 18 कंटेनमेंट जोन बना दिए गए। इन तमाम कोरोन संक्रमित इलाकों को सेनेटाइज करने के अलावा कई अन्य निर्देश डीएम रवि कुमार ने दिए हैं। कंटनमेंट जोन में लोगों के आने-जाने पर मनाही है।
सोशल एक्टिविस्ट स्थानीय निवासी राजा चौधरी ने बताया है कि पटना सिटी की स्थिति काफी चिंताजनक है और मरीजों की संख्या लगातार बढ़ रही है। इसलिए लोगों को सरकार के निर्देश का पालन करना चाहिए। किसी भी तरह की लापरवाही खतरनाक हो सकती है।

कंटेनमेंट जोन

– मुर्गियाचक, खाजेकलां थाना
– मरचा गांव खाजेकलां थाना अशोकचक गली, खाजेकलां थाना
– पुआ गली, चौक थाना
– टेढ घाट, खाजेकलां थान
– पीरदमडिया, मालसलामी थाना
– विष्णु हेरिटेड अपार्टमेंट हाजगंज चौक थाना
– सोनार गली, खोजेकलां थाना
– बेलवरगंज, आलमगंज थाना
– बौद्ध विहार कॉलोनी, अगमकुआं थाना
– रोड नंबर 7, भागवत नगर, अगमकुआं थाना
– पाटलिग्राम अपार्टमेंट, बजरंगपुरी, आलमगंज थाना
– अगमकुआं बाजार, आलमगंज थाना
– मीना बाजार, सबजी मंडी, आलमगंज थाना
– गुड़हट्टा सदर गली, नून का चौराहा, मच्छरहट्टा, खाजेकलां थाना क्षेत्र
– हाजीगंज, बमडोरिया, मथनीतल, मोरचा रोड, अशोक राजपथ
– पश्चिमी दरवाजा से मीना बाजार होते हुए डंका इमली तक

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You missed