संवाददाता. पटना

पीए नरेंद्र मोदी ने सोमवार15 सितंबर को बिहार के लिए 40 हजार करोड़ के प्रोजेक्ट शुरू किए। उन्होंने पूर्णिया एयरपोर्ट के नए टर्मिनल भवन का उद्घाटन भी किया। पूर्णिया के SSB ग्राउंड में प्रधानमंत्री ने सभा को संबोधित किया। उन्होंने कहा कि कांग्रेस और राजद से बिहार के सम्मान के साथ पहचान को भी खतरा है। ये लोग बिहार की तुलना बीड़ी से करते हैं। SIR का जिक्र किए बिना PM ने कहा कि राजद और कांग्रेस घुसपैठियों को बचाने के लिए यात्राएं निकाल रही हैं। प्रदर्शन कर रही हैं, लेकिन घुसपैठियों पर ताला लगाना एनडीए की पक्की जिम्मेदारी है। बिना नाम लिए राहुल गांधी पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा कि जो मेरे पहले यहां के चक्कर काटकर गए, उन्हें मखाना का नाम भी नहीं पता होगा।

पीएम मेदी मंच तक खुली गाड़ी से लोगों का अभिवादन करते हुए पहुंचे। उनके साथ सीएम नीतीश कुमार और डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी भी थे। मंच पर नीतीश कुमार ने सभी से पीएम मेदी को खड़े होकर प्रणाम करने को कहा।

पीएम मोदी ने जंगलराज की याद दिलाते हुए कहा कि कांग्रेस और राजद बीते 2 दशकों से सत्ता से बाहर है। इसमें अहम भूमिका बिहार माताओं-बहनों की है। राजद के राज में हत्या, बलात्कार होते थे। हमारी सरकार में वही महिलाएं लखपति दीदी और ड्रोन दीदी बन रही हैं। कांग्रेस और राजद सिर्फ अपने परिवार की चिंता करते हैं। मोदी के लिए आप सब ही मोदी का परिवार हैं, इसलिए मोदी कहता है, सबका साथ-सबका विकास। ये लोग क्या कहते हैं। अपने परिवार का साथ, अपने परिवार का विकास। पीएम ने कहा कि इस साल दिवाली और छठ से पहले हमारी सरकार में बड़ा उपहार दिया है। आज से ठीक 7 दिन बाद नवरात्र के पहले दिन 22 सितंबर से देश में GST एकदम कम हो जाएगी। आपकी रोजमर्रा के जरूरत की चीजों पर GST कम की गई है। इससे माताओं बहनों का रसोई का खर्च बहुत कम होने वाला है।
उन्होंने कहा कि देश के विकास के लिए बिहार का विकास जरूरी है। बिहार के विकास के लिए पूर्णिया और सीमांचल का विकास जरूरी है। RJD-कांग्रेस के कुशासन का सबसे ज्यादा नुकसान सीमांचल को उठाना पड़ा है। बिहार की डबल इंजन की सरकार किसानों की आय बढ़ाने का काम कर रही है।

पीएम मोदी से पहले अपने भाषण में सीएम नीतीश कुमार ने कहा कि पहले की सरकार ने कोई काम नहीं किया। बीच में गड़बड़ हो गया था। अब ये कभी संभव नहीं है कि गड़बड़ हो जाए। हमारी पार्टी के कुछ नेता गड़बड़ कर देते थे। अब मेरे इधर-उधर जाने का सवाल ही नहीं उठता है। उन्होंने कहा कि बिहार के लिए प्रधानमंत्री जी ने इतना काम किया है, ज्यादा संख्या में खड़े होकर इनको एक बार प्रणाम कीजिए, खड़ा होकर प्रणाम कीजिए।

पीएम मोदी ने इसकी शुरुआत की
– 25000 करोड़ से भागलपुर के पीरपैंती में बनने वाले थर्मल पावर प्रोजेक्ट का शिलान्यास।
-6282 करोड़ घरों में 40920 लाभार्थियों का गृह प्रवेश।
-पूर्णिया में सेक्स- सॉटेड सीमेन उत्पादन केन्द्र का उद्घाटन।
अररिया- गलगलिया (ठाकुरगंज) नई रेल लाइन का उद्घाटन।
– विक्रमशिला- कटारिया रेल लाइन परियोजना का शिलान्यास।
-जोगबनी- दानापुर के बीच वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन को हरी झंडी दिखाई।

इन चार ट्रेनों को हरी झंडी दिखाई
-जोगबनी- दानापुर वंदे भारत एक्सप्रेस।
-सहरसा-छेहरटा (अमृतसर) अमृत भारत एक्सप्रेस।
-जोगबनी- ईरोड अमृत भारत एक्सप्रेस।
– जोगबनी-दानापुरअमृत भारत एक्सप्रेस।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *