संवाददाता. पटना

शिक्षाविद प्रोफेसर उपेंद्र प्रसाद सिंह को पाटलिपुत्र विश्वविद्यालय का कुलपति बनाया गया है। वे इसी यूनिवर्सिटी में पड़ने वाले टीपीएस कॉलेज में प्राचार्य के पद से इसी वर्ष 31 मई को रिटायर हुए थे। कुलपति बनाए जाने को लेकर गुरुवार को राज्यपाल के प्रधान सचिव रॉबर्ट आर चोंग्थू ने अधिसूचना जारी की है।  उनका कार्यकाल नियुक्ति की तिथि से तीन वर्षों के लिए होगा।  कुलपति चयन समिति द्वारा अनुशंसा के आधार पर अंतिम रूप से प्रो. उपेंद्र प्रसाद सिंह का चयन किया गया है।

टीपीएस कॉलेज के प्रधानाचार्य प्रो उपेंद्र प्रसाद सिंह को पाटलिपुत्र विश्वविद्यालय प्रधानाचार्य संघ का अध्यक्ष भी चुना गया था। इससे पहले प्रोफेसर शरद कुमार यादव को पाटलिपुत्र विश्वविद्यालय के प्रभारी कुलपति बनाए गए थे। उपेन्द्र प्रसाद को कुलपति बनाए जाने से छह माह बाद पाटलिपुत्र विश्वविद्यालय को स्थायी कुलपति मिला है।

बता दें मुख्यमंत्री नीतीश कुमार  एक दिन पहले राज्यपाल से मिलने पहुंचे थे। राजभवन में हुई इस मुलाकात में पाटलिपुत्र विश्वविद्यालय के नए कुलपति के नाम पर भी चर्चा हुई। मुलाकात के दौरान ही प्रोफेसर उपेंद्र प्रसाद सिंह के नाम पर दोनों में सहमति बनी और इस मुलाकात के बाद राज्यपाल ने कुलपति नियुक्ति पर यह फैसला ले लिया गया और राज्यभवन सचिवालय ने इस संबंध में अधिसूचना जारी कर दी।

बता दें कि अप्रैल माह में टीपीएस कॉलेज में दो नए पांच मंजिला भवनों परमेश्वरी देवी व्यवसायिक भवन और कविराज राम लखन सिंह बहुउद्देशीय भवन का शिलान्यास ग्रामीण विकास मंत्री श्रवण कुमार ने किया था। ये दोनों मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के माता व पिता हैं। नए वीसी उपेन्द्र प्रसाद सिंह जाति से कोयरी हैं।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *