संवाददाता. पटना.

बिहार लोक सेवा आयोग ने 67 वीं पीटी पुनर्परीक्षा का रिजल्ट जारी कर दिया है। इस बार के हाई कटऑफ को देख तैयारी करने वाले स्टूडेंट सकते में हैं। अनरिजर्व का कट ऑफ 113 गया है जबकि अनरिजर्व महिला का कटऑफ 109 गया है। इस परीक्षा में शामिल कुल 320656 उम्मीदवारों के ओएमआर पत्रकों की स्क्रैनंग आदि के आधार पर मूल्यांकन करते हुए संयुक्त मेधा सूची तैयार की गई है। कुल 11607 परीक्षार्थी सफल हुए हैं। ये अब लिखित परीक्षा देंगे।


आयोग की ओर से कहा गया है कि सभी उम्मीदवारों के अंक पत्र (आरक्षण कोटिवार कट-ऑफ अंक सहित) जल्द ही आयोग अपनी वेबसाइट पर मार्क्सशीट कॉलम के अंतर्गत प्रकाशित करेगा जिन्हें उम्मीदवार अपना अनुक्रमांक और जन्म तिथि अथवा निबंधन संख्या एवं जन्म तिथि डालकर डाउनलोन कर सकते हैं।

बता दें कि यह परीक्षा 8 मई को ली गई थी। लेकिन उस समय प्रश्न पत्र लीक होने की वजह से बिहार के सभी सेंटर्स की परीक्षा रद्द करनी पड़ी थी। उसके बाद आयोग ने 30 सितंबर को पुनर्परीक्षा ली जिसका परिणाम गुरुवार को देर शाम जारी किया गया है।

By

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You missed