- बीपीएससी पीटी रिजल्ट से गुस्साए अभ्यर्थी आंदोलन करते हुए मुख्यमंत्री आवास तक पहुंचे, लाठीचार्ज
- BPSC ने 68वीं PT के लिए 25 नवंबर से ऑनलाइन आवेदन लेना शुरू किया, इस बार निगेटिव मार्किंग
- BPSC ऑफिस के बाहर अभ्यर्थियों का प्रदर्शन, पीटी परीक्षा का कट ऑफ घटाकर और रिजल्ट देने की मांग
- BPSC 67 वीं पीटी पुनर्परीक्षा का रिजल्ट जारी, 11607 सफल, हाई कट ऑफ देख सभी अचंभित
- मोकामा में अनंत का दबदबा कायम, गोपालगंज में सेंटीमेंट जीता
नीतीश-तेजस्वी की सरकार ने जीता विश्वास मत, भाजपा के विधायक वॉक आउट कर गए

संवाददाता. पटना
h1,h2,h3,h4,h5,h6 {
संख्या गिनने की बात पर भड़क उठी भाजपा
}विधानसभा में विश्वास मत पर बहस के समय एआईएमआईएम के विधायक अख्तरुल ने नीतीश कुमार का समर्थन किया। वोटिंग को लेकर विधान सभा में तब विचित्र स्थिति हो गई जब भाजपा के नेताओं ने कहा कि हम तो वोटिंग की मांग ही नहीं कर रहे हैं। नतीजा विश्वास प्रस्ताव पर वोटिंग कराने को लेकर सत्ता पक्ष और भाजपा में तकरार की स्थिति बन गई। संसदीय कार्य मंत्री विजय कुमार सिन्हा ने डिप्टी स्पीकर महेश्वर हजारी से कहा कि सदस्यों की संख्या गिन लीजिए। सत्ता पक्ष की इस मांग पर भाजपा के तारकिशोर प्रसाद ने कहा कि हम तो वोटिंग की मांग ही नहीं कर रहे हैं, फिर गिनती क्यों? डिप्टी स्पीकर ने कहा कि काउंटिंग कराने में हर्ज ही क्या है? उन्होंने जैसे ही काउंटिंग का आदेश दिया कि भाजपा के विधायक विरोध में वाकआउट कर गए।
h1 {

Your hosting space is ready...
Replace or delete this file (index.php)
Your hosting company.
For more information and help using OVIPanel please Click here.