- बीपीएससी पीटी रिजल्ट से गुस्साए अभ्यर्थी आंदोलन करते हुए मुख्यमंत्री आवास तक पहुंचे, लाठीचार्ज
- BPSC ने 68वीं PT के लिए 25 नवंबर से ऑनलाइन आवेदन लेना शुरू किया, इस बार निगेटिव मार्किंग
- BPSC ऑफिस के बाहर अभ्यर्थियों का प्रदर्शन, पीटी परीक्षा का कट ऑफ घटाकर और रिजल्ट देने की मांग
- BPSC 67 वीं पीटी पुनर्परीक्षा का रिजल्ट जारी, 11607 सफल, हाई कट ऑफ देख सभी अचंभित
- मोकामा में अनंत का दबदबा कायम, गोपालगंज में सेंटीमेंट जीता
BPSC 67 वीं PT परीक्षा 20 और 22 सितंबर को, पहली बार दो दिन होगी परीक्षा, मार्क्स परसेंटाइल के आधार पर दिए जाएंगे

- सफल अभ्यर्थियों के ओएमआर शीट या कॉपी को आयोग अपनी वेबसाइट पर डालेगा
संवाददाता. पटना
a:link,a:visited,a:hover,a:active {बिहार लोक सेवा आयोग की 67 वीं प्रारंभिक परीक्षा की तिथि जारी की गई है। परीक्षा 20 सितंबर और 22 सितंबर को ली जाेगी। पीटी परीक्षा में मार्क्स परसेंटाइल के आधार पर जोड़ कर दिए जाएंगेा। पहली बार पीटी परीक्षा दो दिन में निबटाई जाएगी। इस बार लगभग छह लाख अभ्यर्थी हैं। दोनों दिन जो अभ्यर्थी परीक्षा देंगे उनके परसेंटाइल के अनुसार रिजल्ट दिया जाएगा। 8 मई को बीपीएससी 67 वीं पीटी परीक्षा का प्रश्न पत्र लीक हो गया था और इसके बाद सभी सेंटरों की परीक्षा रद्द कर दी गई थी।
color: #336;text-decoration:none;
आयाोग के चेयरमैन अतुल प्रसाद ने बताया कि अब बीपीएससी सुधार के कई कदम उठा रहा है। परीक्षार्थियों के सामने प्रश्न पत्र का सील खोला जाएगा और परीक्षार्थियों के सामने ही आंसर कॉपी को सील किया जाएगा। एक घंटे पहले परीक्षार्थियों को अपनी सीट पर आकर बैठ जाना होगा। सफल अभ्यर्थियों के ओएमआर शीट या कॉपी को आयोग अपनी वेबसाइट पर डालेगा।
ol{