- बीपीएससी पीटी रिजल्ट से गुस्साए अभ्यर्थी आंदोलन करते हुए मुख्यमंत्री आवास तक पहुंचे, लाठीचार्ज
- BPSC ने 68वीं PT के लिए 25 नवंबर से ऑनलाइन आवेदन लेना शुरू किया, इस बार निगेटिव मार्किंग
- BPSC ऑफिस के बाहर अभ्यर्थियों का प्रदर्शन, पीटी परीक्षा का कट ऑफ घटाकर और रिजल्ट देने की मांग
- BPSC 67 वीं पीटी पुनर्परीक्षा का रिजल्ट जारी, 11607 सफल, हाई कट ऑफ देख सभी अचंभित
- मोकामा में अनंत का दबदबा कायम, गोपालगंज में सेंटीमेंट जीता
CBSC 12 वीं में नॉट्रेडेम पटना की शुभ संस्थिता पूरे बिहार में टॉपर

संवाददाता, पटना.
margin-left:10px;शुक्रवार को सीबीएसई ने 12वीं के परीक्षा परिणाम जारी किए। नॉट्रेडेम पटना की शुभ संस्थिता (ऑटर्स) पूरे बिहार में टॉपर रहीं। सेंट माइकल पटना के सार्थक शौर्य (साइंस) और बिशप स्कॉट, पटना के तेजल (कॉमर्स) ने दूसरा और तीसरा स्थान हासिल किया। padding:0px;
12वीं में पटना जोन 16 जोन में 10वें स्थान पर आया है। ओवरऑल 12वीं का पास प्रतिशत देखें तो पटना जोन यानी बिहार और झारखंड ने बेहतर रिजल्ट दिया है। यहां 91.20 प्रतिशत बच्चों ने सफलता हासिल की है। प्रथम स्थान पर तिरूअनंतपुरम 98.83 पास प्रतिशत के साथ है। पटना के बाद भोपाल 90.74 और पुणे 90.48 प्रतिशत के साथ 11वें और 12वें स्थान पर है।
}बता दें कि 12वीं में कुल 15079 स्कूलों के 6714 परीक्षा केन्द्राें पर परीक्षा ली गई। कुल 1435366 विद्यार्थियों ने परीक्षा दी और इनमें 1330662 स्टूडेंट यानी 92.71% बच्चे सफल रहे। जेंडर वाइज देखें तो लड़कियों ने लड़कों से 3.29 प्रतिशत बेहतर रिजल्ट दिया है। बिहार से कुल 55969 स्डूडेंट ने परीक्षा दी जिसमें 50629 ने सफलता हासिल की। पासिंग प्रतिशत 90.46 रहा।
body,td,th {बोर्ड का ओवरऑल परिणाम नीचे आया है। 2021 में जहां 99.37 प्रतिशत स्टूडेंट सफल रहे वहीं 2022 में 92.71 प्रतिशत सफल रहे। हालांकि 2019-20 से प्रतिशत बेहतर रहा है। 2019 में 83.40 और 2020 में 88.78 प्रतिशत बच्चे सफल रहे थे। इस साल 4.72 प्रतिशत स्टूडेंट कंपार्टमेंटल एग्जाम देंगे।
font-family: Verdana, Arial, Helvetica, sans-serif;