- बीपीएससी पीटी रिजल्ट से गुस्साए अभ्यर्थी आंदोलन करते हुए मुख्यमंत्री आवास तक पहुंचे, लाठीचार्ज
- BPSC ने 68वीं PT के लिए 25 नवंबर से ऑनलाइन आवेदन लेना शुरू किया, इस बार निगेटिव मार्किंग
- BPSC ऑफिस के बाहर अभ्यर्थियों का प्रदर्शन, पीटी परीक्षा का कट ऑफ घटाकर और रिजल्ट देने की मांग
- BPSC 67 वीं पीटी पुनर्परीक्षा का रिजल्ट जारी, 11607 सफल, हाई कट ऑफ देख सभी अचंभित
- मोकामा में अनंत का दबदबा कायम, गोपालगंज में सेंटीमेंट जीता
प्राथमिक विद्यालय में प्रधान शिक्षक के पदों पर होने वाली परीक्षा स्थगित, अब सितंबर में ली जाएगी परीक्षा

पटना. संवाददाता.
margin-left:10px;BPSC ने शिक्षा विभाग के अंतर्गत प्राथमिक विद्यालय में प्रधान शिक्षक के रिक्त पदों पर नियुक्ति के लिए 28 जुलाई 2022 गुरुवार को आयोजित होने वाली लिखित प्रतियोगिता परीक्षा अपरिहार्य कारणों से स्थगित कर दी है।अब यह परीक्षा सितंबर 2022 में ली जाएगी। इसकी तिथि की घोषणा BPSC बाद में करेगा। बता दें किबिहार लोक सेवा आयोग इस परीक्षा के जरिए प्रारंभिक विद्यालयों में प्रधान शिक्षकों के लगभग 40 हजार पदों पर नियुक्ति करने वाला है। इसमें सामान्य वर्ग के 16204 , आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के लिए 4048, एससी के लिए 6477, एसटी के लिए 418 ईबीसी के लिए 7290 और बीसी के लिए 4861 और बीसी महिला के लिए 1210 पदों पर रिजर्वेशन है।दिव्यांगों के लिए चार फीसदी सीटें आरक्षित की गई हैं। padding:0px;
इसमें इंटरव्यू नहीं लिया जाएगा। दो घंटे की परीक्षा होगी। लिखित परीक्षा के परिणाम के आधार पर उम्मीदवारों का चयन होगा। लिखित परीक्षा 150 प्रश्नों की ली जाएगी। यह ऑब्जेक्टिव होगी। प्रत्येक प्रश्न एक अंक का होगा और हर गलत उत्तर के लिए एक चौथाई अंक काटा जाएगा।
}body,td,th {
font-family: Verdana, Arial, Helvetica, sans-serif;