- बीपीएससी पीटी रिजल्ट से गुस्साए अभ्यर्थी आंदोलन करते हुए मुख्यमंत्री आवास तक पहुंचे, लाठीचार्ज
- BPSC ने 68वीं PT के लिए 25 नवंबर से ऑनलाइन आवेदन लेना शुरू किया, इस बार निगेटिव मार्किंग
- BPSC ऑफिस के बाहर अभ्यर्थियों का प्रदर्शन, पीटी परीक्षा का कट ऑफ घटाकर और रिजल्ट देने की मांग
- BPSC 67 वीं पीटी पुनर्परीक्षा का रिजल्ट जारी, 11607 सफल, हाई कट ऑफ देख सभी अचंभित
- मोकामा में अनंत का दबदबा कायम, गोपालगंज में सेंटीमेंट जीता
पॉलिथीन के बाद सिंगल यूजेज प्लास्टिक को भी बिहार सरकार ने किया पूरी तरह बैन

- थर्मोकॉल उत्पाद के निर्माण, आयात, भंडारण,परिवहन, विक्रय और उसके उपयोग को प्रतिबंधित और उल्लंघन करने पर दंड
बिहार कैबिनेट ने कुल 6 प्रस्तावों को मंजूरी दी है। इसमें सबसे अहम यह कि बिहार में सिंगल यूजेज प्लास्टिक को पूरी तरह से बैन कर दिया गया है। सरकार ने इससे पहले बिहार में पॉलिथीन पर बैन लगाया था, लेकिन वह बैन पूरी तरह से सफल नहीं हो पा रहा है। सिंगल यूजेज प्लास्टिक पर पूर्ण बैन के तहत इसके आयात, निर्यात, भंडारण, उत्पादन और ट्रांसपोर्टेशन पर रोक लगा दी गई है।
color: #333333;सरकार ने थर्मोकॉल उत्पाद के निर्माण, आयात, भंडारण,परिवहन, विक्रय और उसके उपयोग को प्रतिबंधित और उल्लंघन करने पर दंड लगाने का फैसला लिया है। प्रतिबंध, पर्यावरण वन एवं जलवायु परिवर्तन विभाग की ओर से अधिसूचना जारी होने के छह महीने के बाद से लागू होगा। जून 200 में अधिसूचना जारी हो ती है तो यह प्रतिबंध दिसंबर 202 से प्रभाव में आएगा। छह महिने का समय इसलिए दिया गया है कि जिन उद्यमियों या व्यवसायियों के पास सिंगल यूज प्लास्टिक का स्टॉक है वे इसकी बिक्री या उपयोग कर लेें।
}h1,h2,h3,h4,h5,h6 {
– कोरोना महामारी के समय ड्यूटी पर लगे स्वास्थ्यकर्मियों को एक महीने का अतिरिक्त वेतन देेने के प्रस्ताव को स्वीकृति दी गई है।
}– बिहार सरकार ने 250 एम्बुलेंस खरीदने का भी निर्णय लिया है। डायल 104 के तहत चल रहे एम्बुलेंस सर्विस में इसका इस्तेमाल किया जाएगा। पुराने और जर्जर एंबुलेंस को बदलकर ये नए एंबुलेंस सेवा में लाए जाएंगे।
h1 {

Your hosting space is ready...
Replace or delete this file (index.php)
Your hosting company.
For more information and help using OVIPanel please Click here.