संवाददाता.

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने पूर्णिया जिले के धमदाहा में एक चुनावी सभा को संबोधित करते हुए कहा कि यह  उनका अंतिम चुनाव है। उन्होंने कहा कि आज चुनाव प्रचार का आखिरी दिन है, परसों चुनाव है और यह मेरी आखिरी चुनाव है। अंत भला तो सब भला। इसके बाद नीतीश कुमार ने एनडीए की प्रत्याशी लेसी सिंह को वोट देकर जिताने की अपील की। इन्होंने कहा कि इस बर के चुनाव में अधिक से अधिक लोग वोट देकर एनडीए को जिताएँ ताक हम विकास कर सकें।

नीतीश कुमार का यह कहना कि यह चुनाव उनका अंतिम चुनाव है यह घोषित करता है वे चुनावी राजनीति से संन्यास ले रहे हैं।

तीसरे चरण के चुनाव में नीतीश कुमार के इस ऐलान का असर होगा। सीमांचल के वोटिंग को काफी प्रभावित कर सकता है। नीतीश कुमार यहां अजान की आवाज मस्जिद से आने पर भाषण रोक दिया और लोगों से दो मिनट शात रहने के लिए भी कहा।

यह इस चुनाव में दिया गया सबसे बड़ा पॉलिटिकल बयान है।

नीतीश कुमार के बारे में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव कई सभाओं में कह चुके हैं कि नीतीश कुमार थक चुके हैं। इस चुनाव में महागठबंधन की ओर से एनडीए को कड़ी टक्कर मिल रही है। खास तौर से रोजगार के सवाल पर युवाओँ का झुकाव तेजस्वी की तरफ हुआ है। दूसरी तरफ नीतीश कुमार यह कहते रहे कि नौकरी दोगे तो पैसा कहां से आसमान से आएगा?

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You missed