संवाददाता.

जेडीयू ने बिहार विधान सभा चुनाव के लिए अपने सभी 115 उम्मीदवारों की लिस्ट जारी कर दी। मुजफ्फरपुर बालिका कांड में पति का नाम आने और घर से आर्म्स मिलने पर जिस मंत्री मंजू देवी की खूब फजीहत हुई थी और मंत्री पद से भी हाथ धोन पड़ा था उसे भी टिकट दिया गया है। उन्हें चेरिया बरियारपुर से टिकट दिया गया है। पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष वशिष्ठ नारायण सिंह ने लिस्ट जारी की। बता दे कि सुपौल से विजेन्द्र प्रसाद यादव,  रुपौली से बीमा भारती, धमदाहा से लेसी सिंह, मधेपुरा से निखिल मंडल, बहादुरपुर से मदन सहनी, सकटा से अशोक कुमार चौधरी,परसा से चंद्रिका राय, कल्याणपुर से महेश्वर हजारी, सरायरंजन से विजय कुमार चौधरी, खगड़िया से पूनम देवी यादव, जमालपुर से शैलेश कुमार, नालंदा से श्रवण कुमार, हरनौत से हरिनारायण सिंह, फुलवारी से अरुण मांझी, डुमराव से अंजुम आरा, राजपुर से संतोष कुमार निराला, चेनारी से लवन पासवान, जहानाबा से कृष्णनंदन प्रसाद वर्मा, झाझा से दामोदर रावत को टिकट दिया गया है।

इस लिंक पर पूरी सूची देख सकते हैं-

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You missed