Bihar in focus

जनता का शासन

हम जनता के उस हक की बात करते हैं जो उनका मौलिक अधिकार है। इसमें एक अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता है जो संविधान के अनुच्छेद 19 के अंतर्गत है। अनुच्छेद 19 हमें बाकी सभी मौलिक अधिकारों को बचाए रखने की ताकत देता है। इसलिए सबसे पहले इसी पर हमला है। यह हमला कई तरह से है, लेकिन इसे बचाने के लिए लड़ना ही होगा।

हम इस मंच के द्वारा उन खबरों को आपके सामने लाना चाहते हैं जिस पर मीडिया का मुंह नहीं खुलता। उन खबरों को बताना चाहते हैं जिसे मीडिया कुतर-कुतर कर चबा जाता है।  हमारी प्राथमिकता बिहार को आत्मनिर्भर बनाने की हर उस कोशिश के साथ है जो ईमानदार है। गरीबों, पिछड़ों, दलितों, आदिवासियों जिस किसी की भी आवज मेन स्ट्रीम मीडिया नहीं करता, उसे स्पेस नहीं देता, हम उसकी आवज हैं। पत्रकारिता के बड़े घराने, टीवी चैनलों ने पत्रकारिता को कहां पहुंचा दिया है यह जाहिर है। अब उनका छद्म खेल लोग समझ रहे हैं। वे सारे किले अब ध्वस्त हो रहे हैं। जहां आप इतनी चकाचौंध देख रहे हैं वहां पत्रकारिता नहीं है, वहां टीआरपी की रेटिंग है। उसी पर बहस है। आम आदमी बहस से बाहर है। इसलिए अब लड़ाई नए हथियार के साथ है। हम ‘जनता के शासन’ की बात करते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You missed