- बीपीएससी पीटी रिजल्ट से गुस्साए अभ्यर्थी आंदोलन करते हुए मुख्यमंत्री आवास तक पहुंचे, लाठीचार्ज
- BPSC ने 68वीं PT के लिए 25 नवंबर से ऑनलाइन आवेदन लेना शुरू किया, इस बार निगेटिव मार्किंग
- BPSC ऑफिस के बाहर अभ्यर्थियों का प्रदर्शन, पीटी परीक्षा का कट ऑफ घटाकर और रिजल्ट देने की मांग
- BPSC 67 वीं पीटी पुनर्परीक्षा का रिजल्ट जारी, 11607 सफल, हाई कट ऑफ देख सभी अचंभित
- मोकामा में अनंत का दबदबा कायम, गोपालगंज में सेंटीमेंट जीता
पटना में पीएम मोदी ने किया 152 करोड़ से बनी बेउर और करमलीचक सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट का उद्घाटन

- पीएम ने मंगलवार को 541 करोड़ की योजनाओं की घोषणाएं कीं
body { संवाददाता.
}
text-align:left;
height:100%; प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को 541 करोड़ की योजनाओं की घोषणाएं कीं। पीएम ने लालू-राबड़ी शासन के 15 सालों के भ्रष्टाचार की भी चर्चा की। प्रधानमंत्री ने कहा कि आजादी के बाद के शुरुआत में बिहार को बड़े और विजनरी नेताओं का नेतृत्व मिला। लेकिन इसके बाद एक दौड़ ऐसा भी आया जब बिहार में मूलभूत सुविधाओं के निर्माण और लोगों को आधुनिक सुविधाएं देने के बजाए, प्राथमिकता बदल गईं। नतीजा यह हुआ कि राज्य में गवर्नेंस से फोकस ही हट गया। बिहार के गांव और ज्यादा पिछड़ते गए और जो शहर कभी समृद्धि के प्रतीक थे उनका इन्फ्रास्ट्रक्चर बढ़ती आबादी और बदलते समय के हिसाब से अपग्रेड नहीं हो पाया। सड़कें, गलियां, पीने का पानी और सीवरेज जैसी मूल समस्याओं को टाल दिया गया। उन्होंने कहा कि जब भी इनके काम हुए घोटालों की भेंट चढ़ गए।
color:#336;background: #F3F3F3; इन योजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास प्रधानमंत्री ने किया-
font-size: 24px;font-size: 62.5%; पटना में 152 करोड़ से बनी बेउर और करमलीचक सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट का उद्घाटन
font-weight:bold;font-family: 'Lucida Grande', Verdana, Arial, Sans-Serif; 41 करोड़ की सीवान जलापूर्ति योजना का उद्घाटन
text-shadow:3px 3px 5px #BBBBBB;margin-top:10px; 32 करोड़ की बक्सर जलापूर्ति योजना का उद्घाटन
}
margin-bottom:10px;
margin-right:10px; 198 करोड़ की मुंगेर जलापूर्ति और 59 करोड़ की जमालपुर जलापूर्ति योजना
color:#CCCCCC;margin-left:10px; 11 करोड़ के व्यय से मुजफ्फरपुर में रिवर फ्रंट डेवलपमेंट कार्यक्रम के शिलान्यास किया
font: normal 12pt Verdana, Arial, Helvetica, sans-serif;padding:0px;
color: #333333;} मुख्य समाचार