• पीएम ने मंगलवार को 541 करोड़ की योजनाओं की घोषणाएं कीं

 संवाददाता.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को  541 करोड़ की योजनाओं की घोषणाएं कीं। पीएम ने लालू-राबड़ी शासन के 15 सालों के भ्रष्टाचार की भी चर्चा की। प्रधानमंत्री ने कहा कि आजादी के बाद के शुरुआत में बिहार को बड़े और विजनरी नेताओं का नेतृत्व मिला। लेकिन इसके बाद एक दौड़ ऐसा भी आया जब बिहार में मूलभूत सुविधाओं के निर्माण और लोगों को आधुनिक सुविधाएं देने के बजाए, प्राथमिकता बदल गईं। नतीजा यह हुआ कि राज्य में गवर्नेंस से फोकस ही हट गया। बिहार के गांव और ज्यादा पिछड़ते गए और जो शहर कभी समृद्धि के प्रतीक थे उनका इन्फ्रास्ट्रक्चर बढ़ती आबादी और बदलते समय के हिसाब से अपग्रेड नहीं हो पाया। सड़कें, गलियां, पीने का पानी और सीवरेज जैसी मूल समस्याओं को टाल दिया गया। उन्होंने कहा कि जब भी इनके काम हुए घोटालों की भेंट चढ़ गए।

इन योजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास प्रधानमंत्री ने किया-

पटना में 152 करोड़ से बनी बेउर और करमलीचक सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट का उद्घाटन

41 करोड़ की सीवान जलापूर्ति योजना का उद्घाटन

32 करोड़ की बक्सर जलापूर्ति योजना का उद्घाटन

52 करोड़ की लागत से छपरा में जलापूर्ति योजना का शुभारंभ

198 करोड़ की मुंगेर जलापूर्ति और 59 करोड़ की जमालपुर जलापूर्ति योजना

11 करोड़ के व्यय से मुजफ्फरपुर में रिवर फ्रंट डेवलपमेंट कार्यक्रम के शिलान्यास किया

 

सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट में साफ होकर पुनपुन नदी में जाएगा 24 हजार घरों का पानी

बेउर और करमलीचक सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट आज से चालू हो जाएंगे। नमामि गंगे परियोजना के तहत पटना में सबसे पहले इन्हीं दो परियोजनाओं का चयन किया गया था। पहले निर्णय लिया गया कि केंद्र सरकार एसटीपी का निर्माण कराएगी लेकिन बाद में इसमें सीवरेज नेटवर्क की योजना को भी जोड़ दी गई। अब हाउस कनेक्शन की भी जिम्मेदारी नमामि गंगे परियोजना का काम करने वाली एजेंसी के जिम्मे है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You missed