संवाददाता.

राज्यसभा में एनडीए की ओर से उपसभापति पद के उम्मीदवार हरिवंश नारायण सिंह को दूसरी बार राज्य सभा का उपसभापति चुना गया। उन्होंने कांग्रेस सहित विपक्षी दलों की ओर से खड़े आरजेडी के नेता मनोज झा को पराजित किया।

हरिवंश मूल रूप में से उत्तरप्रदेश के बलिया के रहनेवाले हैं। उन्होंने बीएचयू से अर्थशास्त्र में एमए और पत्रकारिता में डिप्लोमा की डिग्री ली है। वे जेडीयू के महासचिव बने और जेडीयू ने 2014 में उन्हें राज्यसभा का उम्मीदवार बनाया था। वे प्रधानमंत्री चंद्रशेखर सरीखे नेता के काफी नजदीक रहे पर उन्हें राजनीति में लाने का श्रेय नीतीश कुमार को जाता है। वे प्रभात खबर के प्रधान संपादक रह चुके हैं और प्रभात खबर को इस मुकाम तक पहुंचान में उनकी बहुत बड़ी भूमिका रही है।

हरिवंश को दूसरी बार राज्य सभा का उपसभापति चुने जाने के बाद प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने उन्हें हरि कहकर कई बार संबोधित किया। कहा कि- ‘सदन के हरि, पक्ष और विपक्ष दोनों के लिए एक जैसे रहेंगे। वह इस पार और उस पार सबसे लिए एक तरह से रहे और कभी भेदभाव नहीं किया।’

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You missed