• चुनावी रथ को रवाना करेंगे जो सभी पंचायतों में जाकर सरकार के कार्यों को बताएगा

संवाददता.

बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा शुक्रवार से बिहार के दो दिवसीय दौरे पर होंगे। बिहार विधानसभा चुनाव प्रभारी बनाए जाने के बाद महाराष्ट्र के पूर्व सीएम देवेंद्र फड़णवीस भी 11 सितंबर को बिहार दौरे पर आने वाले हैं। बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के 11 सितंबर को बिहार आने का कार्यक्रम निर्धारित है। दो दिवसीय दौरे में वे पार्टी के चुनाव रथ को रवाना करेंगे। इस हाईटेक चुनावी रथों का भ्रमण सभी जिलों में कराया जाएगा। रथों पर लगी एलइडी पर पार्टी की सभी घोषणाओं और पीएम के भाषणों के अलावा पिछले एक वर्ष के दौरान किए गए बड़े कार्यों के बारे में विस्तार से जानकारी लोगों को दी जाएगी। रथ बिहार के सभी पंचायतों में जाएगी।

बीजेपी के बिहार प्रभारी देवेंद्र फड़णवीस भी 11 सितंबर की सुबह बिहार आएंगे। वे बीजेपी प्रदेश कार्यालय में आयोजित प्रदेश पदाधिकारियों की बैठक में हिस्सा लेंगे। दोपहर में वे पार्टी के मीडिया सेंटर का उद्घाटन करेंगे। इस बार बीजेपी का मीडिया सेंटर चाणक्य होटल में बनाया गया है। इसी दिन शाम के समय मुख्यमंत्री से भी वे मुलाकात करेंगे। बता दें कि इस मुलाकात की आधिकारिक पुष्टि अभी बाकी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You missed