संवाददाता.

कोरोना की भयावहता के बावजूद जरूरतमंदों के लिए ब्लड डोनेट का सिलसिला कई संस्थाओं ने जारी रखा है। श्री पटन देवी जी गौ-मानस सेवा संस्थान एवं जवान किसान मोर्चा की ओर से रक्त दान शिविर का आयोजन निवेदा ब्लड बंक कंकड़बाग में किया गया। एचडीएफसी ऑल इंडिया ब्लड हेल्प लाइन के फाउंडर सचिन सिंगला के जन्म दिन पर यह आयोजन किया गया। इस अवसर पर बाबा विवेक दिवेदी, मुकेश हिसारिया, डॉ संतोष कुमार, आनंद प्रदान, अभिषेक खास तौर पर उपस्थित रहे। श्री पटन देवी गौ मानस सेवा संस्थान के बिहार प्रदेश संयोजक अमित कुमार काफी सक्रिय रहे।

इस अवसर पर दंपत्ति निधि- गगन बिहारी कश्यप  सहित कई लोगों ने ब्लड डोनेट किए। निधि ने कहा कि मुझे खुशी होगी कि मेरा खून किसी जरुरतमंद के काम आए। गगन बिहारी कश्यप ने कहा कि ब्लड डोनेट महादान है। मैं पहले भी कई बार ब्लड डोनेट कर चुका हूं। निवेदा ब्लड बंक कंकड़बाग के प्रभारी डॉ.पंकज ने बताया कि ब्लड डोनेट करने से शरीर पर किसी तरह का असर नहीं होता है और जरूरतमंदों की मदद हो जाती है।

ब्लड डोनेट करने वालों को सम्मानित करते हुए प्रशस्ति पत्र और स्मृति चिह्न दिए गए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You missed