- बीपीएससी पीटी रिजल्ट से गुस्साए अभ्यर्थी आंदोलन करते हुए मुख्यमंत्री आवास तक पहुंचे, लाठीचार्ज
- BPSC ने 68वीं PT के लिए 25 नवंबर से ऑनलाइन आवेदन लेना शुरू किया, इस बार निगेटिव मार्किंग
- BPSC ऑफिस के बाहर अभ्यर्थियों का प्रदर्शन, पीटी परीक्षा का कट ऑफ घटाकर और रिजल्ट देने की मांग
- BPSC 67 वीं पीटी पुनर्परीक्षा का रिजल्ट जारी, 11607 सफल, हाई कट ऑफ देख सभी अचंभित
- मोकामा में अनंत का दबदबा कायम, गोपालगंज में सेंटीमेंट जीता
श्याम रजक ने लगाया गंभीर आरोप, कहा- कई ऐसे लोग हैं जो अवैध तरीके से सरकारी बंगले में रह रहे हैं

- मंत्री पद और विधायकी से हटने के बाद श्याम रजक ने सरकारी आवास छोड़ा
संवाददाता. body,td,th {
राजनीति में सुचिता का सवाल नीतीश कुमार उठाते रहे हैं। अब उन पर सवाल उठाया है श्याम रजक ने। पूर्व मंत्री श्याम रजक ने आज अपने सरकारी आवास को खाली कर दिया। बिहार सरकार में मंत्री होने की वजह से श्याम रजक को जो सरकारी बंगला और सुविधाओं मिली थी उसको उन्होंने छोड़ दिया। श्याम रजक ने कहा कि हमने ऩैतिकता का पालन करते हुए मंत्री और विधायक पद से इस्तीफा देने के बाद आज सरकारी आवास को खाली कर दिया, लेकिन नीतीश कुमार को यह बताना चाहिए कि जब उन्होंने मुख्यमंत्री पद छोड़ा था, तो क्या-क्या सुविधा ली थीं?
font-family: Verdana, Arial, Helvetica, sans-serif;श्याम रजक ने सीएम नीतीश से सवाल पूछा कि मुख्यमंत्री बताएं कि किस हैसियत के उनके खास राज्यसभा सांसद आरसीपी सिह सरकारी बंगला में रहते हैं। आरसीपी सिंह के अलावे पूर्व विधान पार्षद संजय सिंह भी सरकारी बंगले में रह रहे हैं। वे किस हैसियत से रह रहे हैं? क्या मुख्यमंत्री नैतिकता दिखायेंगे और उनसे बंगला खाली करवायेंगे? पूर्व मंत्री श्याम रजक ने कहा कि कई और ऐसे लोग हैं जो अवैध तरीके से सरकारी बंगला में रह रहे हैं। श्याम रजक ने कहा कि सरकार में शामिल लोग सिर्फ नैतिकता की बात करते हैं, लेकिन हमने हमेशा नैतिकता दिखायी है। पूर्व पीएम चंद्रशेखर हमारे राजनीतिक गुरु और बाबा साहब अंबेडकर हमारे आदर्श हैं। जब हम बंगले में आये थे, तो तीन पेड़ थे, बाकी सब मैंने लगाए हैं। हमारा पर्यावरण और प्रकृति के प्रति प्रेम और कर्त्तव्य है। दलितों से संबंधित सवाल हमने सरकारी रिपोर्ट के आधार पर उठाए हैं।
font-size: 9pt;कुछ दिन पहले की बात है जब श्याम रजक पाला बदलने की तैयारी में थे कि तभी जेडीयू ने उनको पार्टी से निकाल दिया था और सीएम नीतीश कुमार ने अपने कैबिनेट से भी बर्खास्त कर दिया था। श्याम रजक ने इसके अगले दिन विधायिकी से भी इस्तीफा दे दिया था और आरजेडी का दामन थाम लिया था। वे इससे पहले भी लंबे वक्त के आरजेडी में रहे हैं और राबड़ी शासनकाल में मंत्री भी रहे हैं।
color: #333333;
h1,h2,h3,h4,h5,h6 {
font-family: Geneva, Arial, Helvetica, sans-serif;