- बीपीएससी पीटी रिजल्ट से गुस्साए अभ्यर्थी आंदोलन करते हुए मुख्यमंत्री आवास तक पहुंचे, लाठीचार्ज
- BPSC ने 68वीं PT के लिए 25 नवंबर से ऑनलाइन आवेदन लेना शुरू किया, इस बार निगेटिव मार्किंग
- BPSC ऑफिस के बाहर अभ्यर्थियों का प्रदर्शन, पीटी परीक्षा का कट ऑफ घटाकर और रिजल्ट देने की मांग
- BPSC 67 वीं पीटी पुनर्परीक्षा का रिजल्ट जारी, 11607 सफल, हाई कट ऑफ देख सभी अचंभित
- मोकामा में अनंत का दबदबा कायम, गोपालगंज में सेंटीमेंट जीता
एक बार फिर बिहारी बाहर होंगे और बाहरी बिहार में !

कॉलम- जनता मालिक
}बिहार की उच्च शिक्षा पर बाहरी का कब्जा हो गया है। नतीजा बिहारी वर्सेज बाहरी की लड़ाई सड़क पर उतरने को तैयार है। लोग कहने लगे हैं कि बिहार सरकार का कोई इकबाल उच्च शिक्षा पर नहीं दिख रहा है। इससे बिहार के छात्रों में बड़ी निराशा है। बिहार में विधान सभा चुनाव होने वाले हैं और इस नाराजगी का तनिक भी अहसास सरकार को नहीं है। दूसरी तरफ मध्य प्रदेश की सरकार ने फैसला लिया है कि राज्य की सरकारी नौकरियों में वहां के लोगों को ही बहाल किया जाएगा। मध्य प्रदेश सरकार का यह फैसला संवैधानिक होगा। h1,h2,h3,h4,h5,h6 {
अब बात करते हैं बिहार सरकार की। बिहार सरकार की नौकरियों, खास तौर से असिस्टेंट प्रोफेसर की बहाली में यह आरोप लगता रहा है कि यहां बिहार से ज्यादा बाहरी बहाल हो रहे हैं। सरकार की ओर से कहा गया है कि असिस्टेंट प्रोफेसर की बहाली के लिए निर्धारित प्रक्रिया में सरकार बदलाव करेगी। सरकार को यह ध्यान रखना चाहिए कि बिहार में यूजीसी के नियम के अनुसर पीएचडी सही अर्थों में 2013 से बिहार के अलग अलग विश्वविद्यालयों में लागू हुआ। यानी यूजीसी का 2009 का रेगुलेशन 2013-14 तक लागू होता रहा। ऐसे में 2014 के पहले की डिग्री को खारिज करना या बिहार में ही मान्यता नहीं देना बहुत ही गलत होगा। दूसरी बात युवाओं के मन में यह डर अभी से ही समाया हुआ है कि कहीं फिर से बाहरी छात्र ही असिस्टेंट प्रोफेसर की बहाली पर कब्जा न जमा लें। ऐसा इसलिए है कि 2014 में ऐसी ही बहाली में बिहार के छात्र बुरी तरह से पिछड़ गए थे। बाहरी छात्रों के नाम ज्यादातर सीटें चली गईं थीं। आरोप लगा कि इंटरव्यू बोर्ड में बाहरी का वर्चस्व था और बाहरी एक्सपर्ट ने खुलकर बाहरी छात्रों पर दिल कुर्बान किया।
font-family: Geneva, Arial, Helvetica, sans-serif;छात्र बताते हैं कि पश्चिम बंगाल की वेकेंसी में यह होता है कि बंग्ला भाषा बोलना, लिखना, समझना आना चाहिए। यही नहीं इसकी बात होती है कि 10 वीं में बंगला एक भाषा के रुप में रही हो। साउथ से निकलने वाली वेकेंसी में भी इस तरह की बातें होती हैं। मध्य प्रदेश में दो साल पहले असिस्टेंट प्रोफेसर की बहाल आई थी। उसमें यह कहा गया कि मध्यप्रदेश के लोगों के लिए अधिकतम उम्र सीमा 40 साल और अन्य राज्यों के छात्रों के लिए अधिकतम उम्र सीमा 28 साल होनी चाहिए। सोचिए बिहार में 28 साल उम्र के कितने नेट, पीएचडी स्टूडेंट मिलेंगे। मध्य प्रदेश पब्लिक कमीशन से आई बहाली में कहा गया था कि जो मध्य प्रदेश में गेस्ट फेक्ल्टी काम कर रहे हैं उन्हें 25 नंबर का वेटेज दिया जाएगा।
}h1 {
उत्तर प्रदेश में असिस्टेंट प्रोफेसर की बहाली में जो परीक्षा होती है उसमें कितने बिहारी सेलेक्ट हो रहे हैं? उससे अलग बिहार में कितने आते हैं देख लीजिए। यही हाल बिहार की ज्यूडिशियल सर्विस का है जहां बाहरी युवा भर गए हैं और ज्यादातर बिहारी मुंह ताक रहे हैं।
font-weight:bold;छात्र अगर यह सवाल उठाते हैं तो इसमें गलत क्या है कि बीपीएससी से होने वाली असिस्टेंट प्रोफेसर की बहाली में बाहरी एक्सपर्ट क्यों भरे होते हैं? इससे जुड़ा नियम समझिए कि आयोग की ओर से इंटरव्यू बोर्ड के चयन के लिए चेयरमेन उत्तरदायी होता है। नतीजा खूब मनमानी के आरोप लगते हैं। विश्वविद्यालय सेवा आयोग वेकेंसी निकालेगा तो उसके चेयरमेन ही तय करेंगे की बोर्ड में कौन-कौन होगा। जबकि विश्वविद्यालय स्तर से जो नियुक्ति की जाती है उसके लिए यूजीसी ने व्यवस्था कर दी है। यूजीसी ने नियम बना कर रखा है कि कुलपति सेलेक्शन कमेटी के चेयरमैन होंगे। सचिव रजिस्ट्रार होंगे। तीन विषय विशेषज्ञ होंगे। एससीएसटी कंडिडेट है तो एससीएसटी मेंबर होंगे। महिला मेंबर होंगी, ओबीसी रिप्रजेंटेंटिव होगा।
color: #336;

Your hosting space is ready...
Replace or delete this file (index.php)
Your hosting company.
For more information and help using OVIPanel please Click here. Thank you for using OVIPanel to manage your hosting! Create an FTP account Login to your OVIPanel
-
To get started: