पोस्टमार्टम रिपोर्ट में हुआ खुलासा

संवाददाता.
सुशांत सिंह राजपूत केस में बिहार पुलिस का मानना है कि सुशांत की मौत की गुत्थी तभी सुलझ पाएगी जब उनके पूर्व मैनेजर दिशा सलियान की मौत के पीछे की सच्चाई पता चल पाएगी। इसी बीच दिशा सालियान की पोस्टमार्टम रिपोर्ट सामने आने के बाद कई चौंकाने वाले खुलासे हुए हैं। इसमें उनके बदन पर कोई कपड़ा नहीं होने और चेहरे पर चोट के निशान की बात है। सवाल है कि आखिर मुंबई पुलिस ने इतनी बड़ी बात अब तक क्यों छुपाए रखी। शव को बरामद करने के बाद उसे पोस्टमार्टम के लिए क्यों नहीं भेजा गया? दो दिन बाद पोस्टमार्टम क्यों हुआ? मुंबई पुलिस ने पोस्टमार्टम की रिपोर्ट छिपाई क्यों रखी?
इससे पहले बिहार के डीजीपी गुप्तेश्वर पांडेय ने मुंबई पुलिस पर आरोप लगाय़ा था कि दिशा केस को लेकर मुंबई पुलिस कोताही बरत रही है। सिर्फ लीपापोती किया जा रहा है। जब बिहार पुलिस की स्पेशल टीम ने मुंबई पुलिस से इस केस की फाइल मांगी थी, तब मुंबई पुलिस ने यह कहा कि फाइल डिलीट हो गई है। अब सवाल ये भी है कि इतनी महत्वपूर्ण फाइल कैसे डिलीट हो सकती है ? क्या दिशा के केस को सुलझाए बिना सुशांत सिंह राजपूत के मामले कि जांच सही दिशा में हो सकती है? यह ऐसा सवाल है जो हर बिहारी को मथ रहा है। हालांकि अब यह क्लीयर है कि सुशांत की मौत मामले की जांच सीबीआई के जिम्मे है और वह जांच करेगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You missed