- बीपीएससी पीटी रिजल्ट से गुस्साए अभ्यर्थी आंदोलन करते हुए मुख्यमंत्री आवास तक पहुंचे, लाठीचार्ज
- BPSC ने 68वीं PT के लिए 25 नवंबर से ऑनलाइन आवेदन लेना शुरू किया, इस बार निगेटिव मार्किंग
- BPSC ऑफिस के बाहर अभ्यर्थियों का प्रदर्शन, पीटी परीक्षा का कट ऑफ घटाकर और रिजल्ट देने की मांग
- BPSC 67 वीं पीटी पुनर्परीक्षा का रिजल्ट जारी, 11607 सफल, हाई कट ऑफ देख सभी अचंभित
- मोकामा में अनंत का दबदबा कायम, गोपालगंज में सेंटीमेंट जीता
बिहार में कोरोना से अब तक 400 लोगों की मौत, 18 डॉक्टरों की भी जान ले चुका है कोरोना

संवाददाता. text-shadow:3px 3px 5px #BBBBBB; बिहार में कोरोना की भयावहता कायम है। बिहार स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी अपडेट के बताते हैं कि 24 घंटे में 12 लोगों की मौत सूबे में हो चुका है। पिछले 24 घंटे में 2445 मरीज ठीक हो चुके हैं। सूबे में रिकवरी रेट 64.44 फीसदी है। बीते 24 घंटे में 71520 लोगों की जांच की गई है। अब तक बिहार में कोरोना से कुल मौत 400 तक पहुंच चुकी है। बिहार स्वास्थ्य विभाग की तरफ से 6 अगस्त का कोरोना अपडेट जारी कर दिया गया है। अपडेट के मुताबिक 24 घंटे में 3646 कोरोना संक्रमित मिले हैं, वहीं कुल कोरोना केस की संख्या 71794 हो गई है।
margin-top:10px;18 डॉक्टरों को भी नहीं बचाया जा सका } बिहार में डॉक्टरों की मौत के आंकड़े पर गौर करें तो 18 डॉक्टरों की मौत हो चुकी है। बीती रात कटिहार के चिकित्सक डॉ. डीएन पोद्दार भी कोरोना की वजह से जिंदगी की जंग हार गए। इससे पहले मुजफ्फरपुर के युवा चिकित्सक डॉ. संजीव कुमार भी एक दिन पहले कोरोना से मौत के शिकार हो गए। तीन दिन पहले एक और चिकित्सक डॉ. आरबी झा की भी कोरोना से मौत हो गई थी। इनके अलावे डॉ. मनोज कुमार वर्मा पटना, डॉ परमानंद कुमार पटना के अलावे समस्तीपुर के सिविल सर्जन समेत अब तक कुल 18 चिकित्सकों की जान कोरोना ले चुका है। कटिहार के चिकित्सक डॉ. बीएन पोद्दार सदर अस्पताल के एकमात्र सर्जन 17 दिनों तक कोरोना से जंग लड़ने के बाद जंग हार गए। शुक्रवार की सुबह एम्स पटना में इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई। करीब 25 दिन पूर्व ड्यूटी के दौरान कोरोना की चपेट में आ गए थे। 22 जुलाई को स्थिति बिगड़ने के बाद उन्हें बेहतर इलाज के लिए पटना रेफर किया गया था। लगभग 17 दिनों तक कोरोना से जंग लड़ते हुए शुक्रवार की सुबह उनकी मौत हो गई। margin-bottom:10px;