बिहार में संक्रमितों की सख्य 68148 पर पहुंची

संवाददाता.
बिहार में गुरुवार को कोरोना से संक्रमण के 3416 नए मामले सामने आए। नए मामलों के सामने आने के साथ ही बिहार में कोरोना संक्रमितों की कुल संख्या बढ़ कर 68148 हो गई है। पटना में सबसे अधिक 603 मामले आए हैं। पटना के अलावा अन्य सात जिलों में भी सौ से ज्यादा कोरोना संक्रमण के मामले आए हैं। कटिहार में 234, पूर्वी चंपारण में 190, वैशाली में 163, समस्तीपुर में 139, भागलपुर में 128, मुजफ्फरपुर में 118, रोहतास में 106, नालंदा में 102 और सहरसा में 101 कोरोना मरीज मिले हैं।
सारण में 94, बक्सर में 92, सीवान में 92, भोजपुर में 90, पश्चिम चंपारण में 89, पूर्णिया में 80, अररिया में 77, गया में 77, मधुबनी में 75, शेखपुरा में 69, बेगूसराय में 66, सीतामढ़ी में 65, बांका में 58, मुंगेर में 57, खगड़िया में 50, मधेपुरा में 44, लखीसराय में 43, नवादा में 43, जमुई में 42 और दरभंगा में 40 कोरोना पॉजिटिव मिले हैं। अरवल में 33, सुपौल में 33, जहानाबाद में 29, औरंगाबाद में 28, गोपालगंज में 24, किशनगंज में 24, शिवहर में 14 और कैमूर में 03 कोरोना संक्रमित मिले हैं। उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद के एक व्यक्ति में कोरोना का संक्रमण मिला है। इस व्यक्ति का सैंपल जमुई से लिया गया था।
स्वास्थ्य विभाग के अनुसार बिहार के सभी 38 जिलों में 3416 कोरोना संक्रमित मिले हैं। इनकी जांच पांच अगस्त को की गयी थी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You missed