राज्य सरकार ने पिछले चार महीने में 4,989 करोड़ रुपए का ऋण लिया है

संवाददाता
बिहार विधानमंडल ने वर्ष 2020-21 का प्रथम अनुपूरक व्यय विवरण को सोमवार को ध्वनिमत से पारित कर दिया। वर्ष 2020-21 के लिए 22,777.32 करोड़ रुपए के प्रथम अनुपूरक व्यय विवरण के बारे में उपमुख्यमंत्री एवं वित्तमंत्री सुशील कुमार मोदी ने कहा कि अप्रैल में बिहार सरकार ने कोरोना का मुकाबला करने वाले चिकित्सकों व स्वास्थ्य कर्मियों को एक माह के मूल वेतन के बराबर प्रोत्साहन भत्ता देने का निर्णय लिया है। इसमें संविदाकर्मी भी शामिल हैं। राज्य सरकार ने 252.54 करोड़ रुपये का संकल्प जारी कर दिया है।
सुशील मोदी ने कहा कि आंध्रप्रदेश, तेलंगना, ओडिशा, राजस्थान, महाराष्ट्र व केरल जैसे राज्यों ने जहां कोविड-19 संकट के दौरान अपने कर्मचारियों के वेतन व पेंशन में 30 से 50 प्रतिशत तक की कटौती की, वहीं बिहार ने कर्मचारियों के वेतन, पेंशन में बिना किसी प्रकार की कटौती किए 31 जुलाई तक 10,732.88 करोड़ रुपए वेतन पर खर्च किए। इसके अलावा बिहार सरकार ने 6168.07 करोड़ रुपए पेंशन पर, 2959.04 करोड़ रुपये ब्याज के भुगतान व 1816.05 करोड़ रुपये ऋण की अदायगी सहित कुल 21,676.94 करोड़ रुपये व्यय किया है।
सुशील मोदी ने कहा कि 2020-21 में अप्रैल से जुलाई तक पिछले वर्ष की इसी अवधि की तुलना में कुल मिला कर 33.61 प्रतिशत की राजस्व संग्रह की कमी रही। 2019 के अप्रैल से जुलाई तक 11,171.20 करोड़ रुपए का जहां संग्रह हुआ था, वहीं 2020 के अप्रैल से जुलाई तक 7,416.57 करोड़ रुपए का संग्रह हुआ। यह पिछले साल की इसी अवधि की तुलना में 3754 करोड़ रुपए कम है। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार ने पिछले चार महीने में 4,989 करोड़ रुपए का ऋण लिया है। राज्य सकल घरेलू उत्पाद का तीन प्रतिशत नेट ऋण लेने के प्रावधान के तहत केन्द्र ने 19,384 करोड़ रुपए ऋण की उगाही की अनुमति दी थी। अभी तक केन्द्र और बिहार दोनों ने मिल कर कोविड-19 से मुकाबले के लिए 25 हजार करोड़ रुपए से ज्यादा के खाद्यान्न व नगद राशि बिहार के लोगों को बांटी है। बिहार ने 8,538.62 करोड़ रुपए नकद सहायता वितरण मद में खर्च किया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You missed