संवाददाता.
बिहार में कोरोना का संक्रमण नया रिकॉर्ड बना रहा है। बिहार स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी अपडेट के मुताबिक – 1 अगस्त को राज्य में 2762 कोरोना पॉजिटिव मामले सामने आए हैं। साथ ही राज्य में कुल संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़कर 57270 पर पहुंच गई है। सबसे ज्यादा मामले राजधानी पटना में सामने आए हैं। पटना में एक साथ रिकॉर्ड 460 पॉजिटिव मरीज मिले हैं। बिहार के रोहतास में 117, वैशाली में 136, नालंदा में 119 , भागलपुर में 170 नए मामले सामने आए हैं। स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक 24 घंटे में रिकॉर्ड 35619 लोगों के सैंपल की जांच की गई है वही राज्य में अब तक 36637 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं जबकि राज्य में कुल एक्टिव केस की संख्या 20310 पर है बिहार में संक्रमित मरीजों के रिकवरी का प्रतिशत 63.97 है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You missed