संवाददाता.
स्वास्थ्य विभाग की तरफ से जारी आंकड़े के मुताबिक पटना में 553 संक्रमित मामलों की पुष्टि हुई है। वहीं 24 जुलाई को 332, 25 जुलाई को 1048 और 26 जुलाई को खबर लिखते वक्त तक 812 नए मामलों की पुष्टि हुई है। बिहार में 3 दिनों में किए गए नए जांच में आंकड़ों को जोड़ दें तो कुल संक्रमित मरीजों की संख्या 41111 पर पहुंच गई है। 26 जुलाई को राज्य भर में किए गए जांच के आंकड़े की बात करें तो 812 संक्रमित मरीजों की पुष्टि हुई है। इसमें सबसे ज्यादा राजधानी पटना में 223 मामले सामने आए हैं। गया में 46, बेगूसराय में 38 और सुपौल में 77 नए मामलों की पुष्टि हुई है। 25 जुलाई को राज्य में 1048 से संक्रमित मामलों की पुष्टि हुई है। इसमें राजधानी पटना में 214, भोजपुर में 66, नवादा में 74, रोहतास में 53 और पश्चिमी चंपारण में 60 मामले सामने आए हैं। 24 जुलाई को किए गए जांच मैं 332 नए लोग संक्रमित पाए गए हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You missed