पटना.
नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव बढ़ते पेट्रोल डीजल के कीमतों को लेकर एक बार फिर से सड़क पर उतरेंगे। तेजस्वी ने कहा है कि वो सरकार की नीतियों के खिलाफ 5 जुलाई को 5 किलोमीटर साइकिल चलाकर हर पंचायत में पेट्रोल डीजल के बढ़ते कीमतों पर विरोध जताएंगे।
तेजस्वी यादव ने ट्वीट कर लिखा है कि “मजदूरों को दाने-दाने से मोहताज करने वाली सरकार,पेट्रोल-डीजल का रेट बढ़ा, किसके लिए तिजोरी भर रही है ?, तानाशाही जनविरोधी सरकार को झुकायेंगे, हर पंचायत से विरोध का बिगुल बजाएँगे ,5 जुलाई को 5 किलोमीटर साइकिल चलाएंगे। तेजस्वी ने अपने इस पाँच पंक्तियों के जरिये ट्वीटर से सरकार के खिलाफ बिगुल फूंक दिया है।
तेजस्वी ने अपने ट्वीटर के जरिये आरोप लगाया कि सरकार अपनी तिजोरी भर रही है। ये सरकार तानाशाह है।

Remember that if you’re likely to submit a tough copy of your research paper to a writer, you have to make sure

It should affordable-papers.net speak to this reader’s feelings to be able to make the reader feel better.

it contains excellent grammar and spellings.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You missed