पटना.
शादी के समारोह में भाग लेने के बाद 364 लोगों की हुई कोरोना जांच में अब तक 100 लोगों की पॉजिटिव रिपोर्ट आने के बाद लोगों में डर का माहौल हो गया है। जानकारी के मुताबिक निरखपुर-पाली पंचायत के वार्ड दो निवासी का 28 वर्षीय पुत्र गुड़गांव में इंजीनियर था जिसकी शादी 15 जून को होनेवाली थी। शादी के लिए वह 23 मई को गुड़गांव से आया था और तिलक आठ जून को होना था। बरात 15 जून को नौबतपुर के पीपलावां गांव में गयी थी।
शादी के समय ही लड़के की तबीयत अचानक बिगड़ गई। इलाज करा कर उसकी शादी करायी गई। फिर से 17 जून को उसकी तबीयत ज्यादा बिगड़ने लगी तो परिजनों ने पालीगंज के प्राइवेट अस्पताल में दिखाया। वहां से डॉक्टरों ने उसे पटना रेफर कर दिया। लेकिन पटना आने के क्रम में रास्ते में ही उसने दम तोड़ दिया।बिना कोरोना जांच कराए ही उसका अंतिम संस्कार कर दिया गया। उसके बाद से लोगों को लगने लगा कि उसकी मौत कोरोना से ही हुई है। 19 जून को मृतक के सगे संबंधियों व नजदीकियों की कोरोना जांच करायी गई। इसमें 15 लोग पॉजिटिव पाए गए। उसके बाद से ही लोगों में डर और घबराहट बढ़ गयी. इसको लेकर जिला स्वास्थ्य टीम ने 24, 25 और 26 जून को जांच शिविर लगाया जिसमें कुल 364 लोगों की जांच की गयी। 86 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आयी है। मृतक के कई सगे संबंधी जो अलग-अलग प्रखंडों के हैं उनकी भी जांच रिपोर्ट पॉजिटिव पायी गई है। अचानक इतने लोगों के पॉजिटिव होने से लोग काफी डरे हुए हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You missed