मुंबई/संवाददाता
रिलायंस भारत में सर्च इंजन गूगल और जियो मिलकर सस्ता 5जी फोन लॉन्च करेगा। बुधवार को इसकी घोषणा मुंबई में की गई। मुकेश अंबानी ने कहा कि सर्च इंजन गूगल भारत की रिलायंस इंडस्ट्रीज के जियो प्लेटफॉर्म्स में 7.7 फीसदी हिस्सेदारी में खरीदेगी। इससे जियो प्लेटफॉर्म्स में 33,737 करोड़ रुपये का निवेश होगा। ग्रुप के चेयरमैन मुकेश अंबानी ने रिलायंस इंडस्ट्रीज के 43वें एजीएम में कहा कि जियो ने 5जी सॉल्यूशन तैयार कर लिया है, जो अगले साल तक ग्राहकों के लिए पेश किया जा सकता है। उपभोक्ताओं को 5जी की सेवाएं तब मिलेंगी जब सरकार की ओर से 5जी स्पेक्ट्रम उपलब्ध कराया जाएगा। उन्होंने कहा कि सरकार ओर से 5जी स्पेक्ट्रम उपलब्ध कराने के बाद जियो प्लेटफॉर्म्स दुनिया के दूसरे दूरसंचार ऑपरेटर्स को भी 5जी सॉल्यूशन का निर्यात करेगा। कुछ ऐसे स्मार्टफोन्स के नाम हैं, जो 5जी सपोर्ट करते हैं। इनकी कीमत 50 हजार से 60 हजार रुपए के बीच है। देखना दिलचस्प होगा कि गूगल के साथ मिलकर जियो जो 5जी स्मार्टफोन ला रही है, वह कितने में आयेग।