पटना.
नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव जब इंडिगो के स्टेशन हेड रूपेश सिंह की हत्या के बाद उनके परिजनों से मिलने छपरा के जलालपुर जा रहे थे इसी बीच तेजस्वी यादव के काफिले में शामिल 10 गाड़ियां आपस टकरा गईं। गाड़ियों की इस टक्कर के बाद काफिले में शामिल कई गाड़ियां क्षतिग्रस्त हो गईं। तेजस्वी बाल-बाल बच गए।
गाड़ियों में बैठे किसी व्यक्ति को कोई नुकसान नहीं पहुंचा है। हादसा गड़खा-मानपुर रोड में मठिया कमालपुर के पास दोपहर करीब पौने तीन बजे हुआ। सूचना के अनुसार छपरा जिले के मठिया कमालपुर में तेजस्वी से मिलने के लिए कई कार्यकर्ता फूल-माला लिए खड़े थे। तभी आगे की एक गाड़ी अचानक रुक गई। इससे पीछे की 10 गाड़ियां एक-दूसरे से टकरा गईं। खैरियत कहें कि इसमें किसी को बहुत चोट नहीं लगी है।
तेजस्वी यादव ने रुपेश सिंह के परिजनों से मुलाकात की और उन्हें ढ़ाढस बंधाया।
रुपेश सिंह की पटना के पुनाईचक में 12 जनवरी को गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। यह मर्डर हाईप्रोफाइल मर्डर है और इसमें कई स्तरों पर पुलिस छानबीन कर रही है। रुपेश के परिजन सहित कई नेता सीबीआई जांच की मांग कर चुके हैं। पूर्व सांसद पप्पू यादव ने कई ब्यूरोक्रेट्स की संलिप्तता की आशंका जाहिर की है।