- सफल अभ्यर्थियों के ओएमआर शीट या कॉपी को आयोग अपनी वेबसाइट पर डालेगा
संवाददाता. पटना
बिहार लोक सेवा आयोग की 67 वीं प्रारंभिक परीक्षा की तिथि जारी की गई है। परीक्षा 20 सितंबर और 22 सितंबर को ली जाेगी। पीटी परीक्षा में मार्क्स परसेंटाइल के आधार पर जोड़ कर दिए जाएंगेा। पहली बार पीटी परीक्षा दो दिन में निबटाई जाएगी। इस बार लगभग छह लाख अभ्यर्थी हैं। दोनों दिन जो अभ्यर्थी परीक्षा देंगे उनके परसेंटाइल के अनुसार रिजल्ट दिया जाएगा। 8 मई को बीपीएससी 67 वीं पीटी परीक्षा का प्रश्न पत्र लीक हो गया था और इसके बाद सभी सेंटरों की परीक्षा रद्द कर दी गई थी।
सुधार के कई कदम उठा रहा आयोग
आयाोग के चेयरमैन अतुल प्रसाद ने बताया कि अब बीपीएससी सुधार के कई कदम उठा रहा है। परीक्षार्थियों के सामने प्रश्न पत्र का सील खोला जाएगा और परीक्षार्थियों के सामने ही आंसर कॉपी को सील किया जाएगा। एक घंटे पहले परीक्षार्थियों को अपनी सीट पर आकर बैठ जाना होगा। सफल अभ्यर्थियों के ओएमआर शीट या कॉपी को आयोग अपनी वेबसाइट पर डालेगा।
बीपीएससी की ओर से होने वाली परीक्षाओं की संभावित तिथि
बीपीएससी प्रारंभिक परीक्षा- 20 और 22 सितंबर
सहायक अभियंता असैनिक लिखित वस्तुनिष्ठ परीक्षा 13 और 14 अक्टूबर (विज्ञापन संख्या- 03/2020)
सहायक अभियंता असैनिक लिखित वस्तुनिष्ठ 10-11 अक्टूबर (विज्ञापन संख्या- 07/2020)
सहायक अभियंता यांत्रिक लिखित वस्तुनिष्ठ 13-14 अक्टूबर (विज्ञापन संख्या- 08/2020)
सहायक अभियंता विद्युत लिखित वस्तुनिष्ठ परीक्षा 13-14 अक्टूबर (विज्ञापन संख्या- 09/2020)
बाल विकास परियोजना पदाधिकारी मुख्य लिखित प्रतियोगिता परीक्षा 18-20 अक्टूबर
सहायक अंकेक्षण अधिकारी प्रारंभिक प्रतियोगिता परीक्षा 20अगस्त, इसकी मेंस परीक्षा 5-7 नवंबर
सहायक नगर योजना पर्यवेक्षक लिखित परीक्षा 19-20 नवंबर
राजकीय पॉलिटेक्निक व महिला पॉलिटेक्निक में व्याख्याता लिखित प्रतियोगिता परीक्षा 27 सितंबर से 22 अक्टूबर
राजकीय अभियंत्रण महाविद्यालय में सहायक प्राध्यापक लिखित परीक्षा 16 अक्टूबर
परियोजना प्रबंधक मुख्य लिखित प्रतियोगिता परीक्षा 19- 21 अक्टूबर
अंकेक्षक (बिहार पंचायत अंकेक्षण सेवा ) की परीक्षा 2-4 नवंबर
सहायक लोक स्वच्छता एवं अपशिष्ट प्रबंधन पदाधिकारी लिखित प्रतियोगिता 12-13 नवंबर