संवाददाता. पटना
बुधवार को राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद पटना पहुंचे हैं। वे न तो नीतीश-तेजस्वी के शपथ ग्रहण में पहुंचे और न ही अन्य मंत्रियों के शपथ ग्रहण समारोह में। बताया जा रहा है कि हाजीपुर में चुनाव आचार संहिता उल्लंघन मामले में उनकी पेशी होनी है, उसी को लेकर वे पटना पहुंचे हैं। 2015 के विधान सभा चुनाव में प्रचार के समय उन्होंने अगड़ी जाति पर टिप्पणी की थी जो आचार संहिता का मामला बन गया। इसी मामले की सुनवाई होनी है जिसमें लालू प्रसाद पेश होंगे। लालू प्रसाद का स्वागत करने खुद मुख्यमंत्री नीतीश कुमार देर शाम राबड़ी देवी के आवास पहुंचे और लाल गुलाब देकर स्वागत किया।
लालू प्रसाद राजनीतिक के गेम चेंजर माने जाते हैं। इस बार भी नई सरकार बनने में उनकी बड़ी भूमिका निभाई। एक बार फिर भाजपा के रथ को रोकने में लालू- तेजस्वी कामयाब रहे और भाजपा को बाहर का रास्ता दिखवाकर नई सरकार का गठन किया। लगभग महीने भर पहले लालू प्रसाद, राबड़ी आवास की सीढ़ी पर गिर गए थे। तब दवाओं के रिएक्शन की वजह से उनकी सेहत ज्यादा खराब हो गई थी। उन्हें पहले पारस अस्पताल पटना और उसके बाद दिल्ली एम्स इलाज के लिए ले जाया गया था।